आज बड़सर विधायक इंद्र दत्त लखन पाल ने विभिन्न उप स्वास्थ्य केंद्रों चकमोह , बड़ा ग्रां सलोनी ब ननवां में मरीजों को बैठने हेतु 3-3 बेंच प्रदान किए उन्होंने बताया कि इस संदर्भ में काफी लोगों से इस समस्या के बारे में पता चला था तो इस से निदान दिलाने के लिए अपनी लोक कल्याण समिति के माध्यम से यह बेंच प्रदान किए गए हैं तथा ग्राम पंचायत सौर के गांव ठमाणी में पीने के पानी की समस्या के चलते हुए वहां पर पांच टैंकर भिजवाए गए तथा ग्रामीणों को पानी पहुंचाया गया ! उन्होंने बताया ग्राम पंचायत मक्कड़ के गांव कठुलग , सुनवीं, मक्कड़, अवाह उपरला, अवाह बुहला ,मूसन इत्यादि में सैनेटाइट किया गया!