उपमंडल मुख्यालय बड़सर में एलआईसी एजेंट के ऑफिस में चोरी
पुलिस ने मामला किया दर्ज
बड़सर। एलआईसी के एजेंट धीरज किरण के कार्यालय में चोरी का मामला प्रकाश में आया है। हमीरपुर जिला के बडसर विधानसभा क्षेत्र के मैहरे बाजार में अज्ञात चोरों ने ऑफिस से करीब 30,000 की नकदी कार्यालय का ताला तोड़कर उड़ा दी है। शनिवार को धीरज किरण कार्यालय में ताला लगा कर घर चला गया था उसके बाद सोमवार सुबह 9:15 बजे ऑफिस पहुंचा उसने देखा कि ऑफिस का ताला टूटा हुआ है उसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर धीरज किरण की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। काबिल गौर है कि पुलिस द्वारा क्षेत्र में हुई चोरियों के मामले में अपराधियों को पकड़ने में सफलता पूर्व में हासिल की है। लोगों को आस है कि इस वारदात को अंजाम देने वालों को पुलिस पकड़ कर मामले का पटाक्षेप करेगी। गई