बड़सर डिग्री कॉलेज में प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन
प्लेसमेंट सेल के सहयोग से ड्राइव
डाक्टर अनिल डोगरा के प्रयास सराहनीय
पहली बार किये प्रयास
जाब coach.in कंपनी की तरफ से करवाई जाएगी प्लेसमेंट मोहित तथा अर्जित कॉलेज केंपस में पहुंचे साक्षात्कार आयोजित
आइसीआइसीआइ बैंक, एचडीएफसी लाइफ, इंफोसिस जिओ डिजिटल, डीएचएफएल, रीबॉक, एसबीपी, एयरटेल, एचसीएल, सन फार्मा शाहिद विभिन्न कंपनियों ने लिया हिस्सा
100 से अधिक बच्चे चयनित
बड़सर। सतीश शर्मा विट्टू।
आज पहली बार गवर्नमेंट कॉलेज बड़सर में करियर प्लेसमेंट और काउंसलिंग सेल के तहत बाहर से नाम की कंपनी को बुलाया गया था जिसके तहत बीसीए फाइनल ईयर व फाइनल ईयर बा फाइनल ईयर और बीकॉम फाइनल ईयर स्टूडेंट्स इंटरव्यू में उपस्थित हुए ् लगभग 110 बच्चों ने इंटरव्यू दिया और इनमें से बच्चों को शॉर्ट लिस्ट किया जाएगा और जो बच्चे फाइनल इंटरव्यू के लिए चुने जाएंगे उनको स्काइप या और अन्य किसी मीडिया के द्वारा फाइनल इंटरव्यू लिया जाएगा
करियर काउंसलिंग और गाइडेंस सेल के कोऑर्डिनेटर डॉ अनिल कुमार डोगरा ने कहा की यह व्यवस्था पहली बार कॉलेज में की गई जिससे ग्रामीण बच्चों को जॉब अपॉर्चुनिटी प्राप्त होगी
अरिजीत और मोहित कंपनी की तरफ से इंटरव्यू लेने आए थे जिन्होंने बड़ी अच्छी तरह से बच्चों के साथ व्यवहार किया और उनका इंटरव्यू कंडक्ट किया
इस प्रक्रिया की प्रक्रिया के दौरान हमारे कॉलेज के प्राचार्य राकेश कुमार जी और उप प्राचार्य डॉक्टर मनोज डोगरा प्रोफेसर ज्योतिष्ण प्रोफेसर मनदीप डॉ विजय ठाकुर प्रोफेसर मनोज शर्मा प्रोफेसर अंजना प्रोफेसर मस्तराम प्रोफेसर अजय शर्मा और सेल्फ फाइनेंस के प्रोफेसर ज्योति आकाश विश्वास अमन औरश्री देवता शर्मा उपस्थित थे जिन्होंने इस लंबी प्रक्रिया को बड़ा ही आसान बनाया और बड़े अच्छे तरीके से और बड़े अच्छे ढंग से इंटरव्यू की प्रक्रिया को पूरा करवाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here