बिना परीक्षा के सनातक छात्रों की अगली कक्षा मे हो प्रमोशन
सरकार वैक्सीन की गति को बढ़ाये, छात्र वैक्सीन से रह रहे वँचित
युवा कांग्रेस ने सोमवार को स्नातक छात्रों के भविष्य को लेकर एसडीएम बड़सर को एक ज्ञापन सौंपा! जिला युवा कांग्रेस महा सचिव मनोज डोगरा और बड़सर युवा कांग्रेस अध्यक्ष विकास शर्मा ने ज्ञापन के माध्यम से सरकार को अवगत करवाते हुए कहा है कि हिमाचल में अभी तक 18-44 आयु वर्ग में अत्यंत धीमी रफ़्तार से वेक्सीन टीकाकरण का कार्य चल रहा है लेकिन हिमाचल सरकार ने स्नातक के छात्रों की जुलाई में परीक्षा करवाने का अनुचित फ़ैसला लिया है । बिना टीकाकरण के छात्रों का बड़ी संख्या में परीक्षा केंद्रो पर पहुँचना, सरकार द्वारा सब कुछ जानते हुये भी संक्रमण को बढ़ाना और लाखों छात्रों की जान ख़तरे में डालना है । पहाड़ी राज्य होने के कारण बहुत गाँव-क़स्बे ऐसे हैं जहाँ मोबाइल नेटवर्क समस्या के चलते छात्रों को ऑनलाइन पढ़ाई में परेशानी भी हुई। उन्हीने सरकार से मांग की है कि कोरोना महामारी की इस विपरीत परिस्थिति में पिछले वर्ष की तरह ही इस साल भी स्नातक के छात्रों को बिना परीक्षा लिये अगली कक्षा में प्रोमोट किया जाना चाहिये । साथ ही जल्द से जल्द सब छात्रों को वेक्सीन मुहैया करवाई जाए।
कोरोना की दूसरी लहर में मृत्यु दर में बहुत इज़ाफ़ा हुआ, जिसमें बहुत से छात्रों ने अपने परिजनों को खोया । एकाएक घर से परिजनों की मृत्यु से बहुत परिवारों की आर्थिक स्थिति ख़राब हुई और साथ ही मानसिक प्रताड़ना को भी सहना पड़ा । हमारी इस पत्र के माध्यम से ये माँग है कि सरकार ऐसे सभी छात्रों का ब्योरा तैयार करके उनकी एक वर्ष की फ़ीस माफ़ की जाए!