धर्मपुर-मंडी, धर्मपुर एचआरटीसी डिपो में पिछले दिनों एक चालक ने जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जान दे दी थी उसने मरने से पहले इसके लिए धर्मपुर के आरएम को दोषी ठहराते हुए आरोप लगाया था कि आरएम धर्मपुर उन्हें प्रताड़ित करता था और अब इसमें भारतीय मजदूर संघ भी उतर आया है । भारतीय मजदूर संघ के पूर्व प्रदेश महामंत्री व परिवहन मजदूर संघ के प्रदेश प्रभारी मंगतराम नेगी ने पत्रकार वार्ता कर आरएम को तुरंत सस्पेंड करने की मांग उठाई है और मंडी के डीएम को भी जांच अधिकारी से तुंरत हटाया जाए।
उन्होंने कहा कि जो रात को कार्यालय खोला गया है उसमें ऐसा लगता है कि चालक के रिकार्ड से छेड़छाड़ होने की आशंका है उसकी भी जांच होनी चाहिए और वीरवार को एसडीएम धर्मपुर के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को एक ज्ञापन दिया जायेगा जिसमें तुंरत इस आरएम को सस्पेंड करने की मांग की जायेगी और इस मामले की जांच रिटायर जज से करवाने की भी मांग की जायेगी । उन्होंने कहा कि यह बहुत ही गंभीर मामला है इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए । उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति यहां घोटालों की बात करता है उन्हें तंग किया जाता है और उनकी इन्क्रीमेंट व वेतन को रोक दिया जाता है । उन्होंने कहा कि यहां ऐसे करीब 87 कर्मचारी है जिनकी इन्क्रीमेंट इस अधिकारी ने बंद कर दी है । उन्होंने कहा कि एक चालक ऐसा है जिसकी डयूटी के दौरान हरिद्वार में गिरने से बाजु टुट गई और डाक्टर ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है लेकिन उन्हें भी तंग किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि इन सब पर सरकार को तुंरत संज्ञान लेना चाहिए ताकि जो कर्मचारियों को समस्या आ रही है उससे कर्मचारियों को निजात मिल सके ।






