हमीरपुर।. अभियोग सँख्या 70/21 दिनाँक 27.04.2021 जेर धारा 279,337,304A भा0द0स0 थाना भोरंज ।
यह अभियोग शिकायतकर्ता निवासी गाँव व डाकघर पट्टा तहसील भोरंज जिला हमीरपुर की शिकायत पर पंजीकृत किया गया । दिनाँक 27-04-2021 को सुबह के समय करीब 06.05 बजे यह व इसका पड़ोसी सड़क के किनारे टहल रहे थे तो उसी समय भोटा की तरफ से एक कार बड़ी तेज रफतार में आई और सड़क किनारे टहल रहे शिकायतकर्ता के पड़ोसी को टक्कर मार दी । यह अपने पड़ोसी को उपचार हेतु प्राथमिक स्वास्थय केन्द्र भोटा ले गया । जहाँ पर डॉक्टर साहब ने उक्त ब्यक्ति को मृत घोषित कर दिया । अभियोग पंजीकृत किया जाकर आगामी अन्वेषण जारी है ।

2. अभियोग सँख्या 42/21 दिनाँक 26.04.2021 जेर धारा 341,323,504,506 भा0द0स0 थाना बड़सर ।
यह अभियोग शिकायतकर्ता निवासी गांव डुगियार डा0 सोहारी तह0 बिझड़ी जिला हमीरपुर की शिकायत पर पंजीकृत किया गया । दिनांक 26.04.2021 को शिकायतकर्ता समय करीब 5.30 शाम सोहारी बाजार मे अपनी डियूटी पर जाने के लिये बस का इन्तजार कर रहा था तभी एक अनजान लड़का वहाँ पर आया और इसे कहने लगा कि आप क्या बात कर रहे हैं । मैने उससे कहा कि हम आपस मे कोई घरेलू बात कर रहे हैं। शिकायतकर्ता का इतना कहने पर उस लड़के ने इसे पीछे से धक्का दिया व रास्ता रोककर मारपीट, गाली-गलोच व जान से मारने की धमकियां दीं । इस मारपीट में शिकायतकर्ता को चोटें आईं हैं । अभियोग पंजीकृत किया जाकर आगामी अन्वेषण जारी है । इसी बकूह के संदर्भ में प्रतिवादी पक्ष की तरफ से भी क्रॉस केस अभियोग सँख्या 43/21 भी पंजीकृत किया गया है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here