तत्तापानी में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने ब्रिगेडियर खुशहाल के लिए वोट मांगे
पूर्व सांसद रामस्वरूप का किया गुणगान
लाइव खबर 5:00 बजे तत्तापानी से।
सत्यमेव जयते
तत्तापानी। satish sharma। आज 4:45 बजे तत्तापानी में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा भारतीय जनता पार्टी के मंडी संसदीय सीट के प्रत्याशी ब्रिगेडियर खुशाल के लिए वोट मांगे। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि पूर्व सांसद रामस्वरूप की आकस्मिक मृत्यु के बाद इस क्षेत्र में संवैधानिक प्रावधानों के अनुसार सांसद का चुनाव किया जा रहा है जिसमें भाजपा द्वारा ब्रिगेडियर खुशाल को प्रत्याशी बनाया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि लोकसभा के चुनाव में प्रत्याशी का हर जगह पहुंचना संभव नहीं हो पाता है इसलिए भाजपा प्रत्याशी ब्रिगेडियर के लिए वह वोट मांगने आए हैं। उन्होंने जनता से आह्वान किया कि अधिक से अधिक संख्या में इस अभियान को सफल बनाने के लिए मदद सहयोग करें ब्रिगेडियर खुशाल को भारी मतों से जीता कर लोकसभा में भेजें। उन्होंने कहा कि पूर्व सांसद रामस्वरूप का तत्तापानी से गहरा नाता रहा है इस क्षेत्र के विकास के लिए वह तत्पर रहे हैं उनका कई बार यहां आना होता था। उनके अधूरे कार्यों को पूरा करने के लिए भाजपा ने ब्रिगेडियर खुशाल को प्रत्याशी बनाया है। उन्होंने कहा कि देश में Mandi को छोटी काशी की पहचान दिलाने में सांसद रामस्वरूप का देश में महत्वपूर्ण योगदान रहा है। उन्होंने अधिक से अधिक संख्या में भाजपा प्रत्याशी के लिए वोट मतदान करने की बात कही। उन्होंने कहा कि अपने 4 साल के कार्यकाल में बतौर मुख्यमंत्री उनके सामने कई चुनौतियां आई कोरोनावायरस के दौरान इससे निपटने के लिए सरकार का जनता ने भरपूर सहयोग दिया है। उन्होंने कहा कि कई बार उनके लिए परीक्षा के दौरान लेकिन प्रदेश की जनता ने भरपूर साथ देकर भाजपा को मजबूत किया है। इस मौके पर स्थानीय विधायक के अलावा विभिन्न पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधि तथा लोगों ने भाग लिया।