मुख्य सचिव ने प्रधान शिक्षा सचिव को दिए कार्यवाही आदेश
टीजीटी कला संघ के 40 सूत्रीय माँगपत्र पर हुई कार्यवाही
हिमाचल प्रदेश राजकीय प्रशिक्षित कला स्नातक संघ ने 40 सूत्रीय मांग-पत्र पर प्रदेश सरकार मुख्य सचिव ने कार्यवाही की है । संघ के माँगपत्र को मुख्य सचिव ने प्रधान शिक्षा सचिव को कार्यवाही हेतु अग्रेषित किया है । यह जानकारी देते हुए संघ के महासचिव विजय हीर ने बताया कि टीजीटी कला शिक्षकों के हितों की रक्षा और पंजबा वेतन आयोग की रिपोर्ट थी कमियाँ हटकर इसे प्रदेश में लागू करने, कोविड के कारण मृतक शिक्षकों को 20 लाख ग्र्च्युटी व 2 लाख का एक्स ग्रेशिया देने, भर्ती पदोन्नति नियम बदलने , अनुपूरक पदोन्नति सूचियाँ जारी करने , टीईटी बारे स्थिति स्पष्ट करने सहित विविध मांगों पर संघ ने अपना नया माँगपत्र सरकार को सौंपा है । निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा व निदेशक उच्च शिक्षा को भी संघ ने यह मांग-पत्र सौंपा है और टीजीटी कला शिक्षकों की अनेकों वर्षों से लंबित मांगों पर कार्यवाही की अपील की है । संघ ने हाई पवार कमेटी के अध्यक्ष यानि मुख्य सचिव का इस कार्यवाही हेतु आभार व्यक्त किया है ।