कुल्लू जिले की घटना हिमाचल को शर्मसार कर गई
एसपी गौरव ने जड़ा थप्पड़
हिमाचल प्रदेश के इतिहास में पहली बार ऐसी घटना घटी की प्रदेश की छवि शर्मसार हो गई। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर तथा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी मौके पर थे उनके सामने ही हाई वोल्टेज ड्रामा हो गया। एसपी कुल्लू गौरव को किस बात को लेकर गुस्सा आया कि उसे सीएम सिक्योरिटी के अधिकारी को थप्पड़ रसीद करना पड़ गया। प्रदेश के इतिहास में यह घटना पहली है जो दो अधिकारी आपस में ही भिड़ गए। एसपी को भी लात पडते हुए लोगों ने देखा। लोगों की भीड़ तत्काल एसपी के पक्ष में नारेबाजी करने लगे। ऐसा हाई वोल्टेज ड्रामा पहले कभी नहीं हुआ था लेकिन घटना घट गई लोगों ने कैमरे में कैद कर ली तथा मुख्यमंत्री ने 3 दिन में रिपोर्ट देने को कहा। himachal की छवि तो दागदार हो गई रिपोर्ट जो मर्जी आए दोषी कोई भी हो इससे क्या फर्क पड़ेगा। पहाड़ी राज्य himachal शालीनता की संस्कृति के लिए जाना जाता है लेकिन जो हुआ गर्मी तल्खी के कारण हो गया इसे तो टाला नहीं जा सकता लेकिन भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं पर अंकुश लगे इसके लिए कड़ी से कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जानी चाहिए। एसपी कुल्लू गौरव युवा अधिकारी हैं तथा अभी उनका लंबा कार्यकाल है इस प्रकार के दाग जब लग जाते हैं तो सारी उम्र पीछा करते हैं। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का भले ही इसमें कोई दोष नहीं है लेकिन बेलगाम अफसरशाही तथा उनके सुरक्षा के अधिकारी इस प्रकार के व्यवहार करेंगे तो अन्य लोगों से क्या उम्मीद की जा सकती है।