विक्रमादित्य ने मांगी माफी
रोहडू विधानसभा क्षेत्र में विक्रमादित्य का बयान की एक भाजपा की महिला नेत्री ठेकेदारों की गोद में बैठकर बयानबाजी कर रही है।इस पर भाजपा ने कड़ा विरोध जताया है। हाली लाज में आयोजित पत्रकार वार्ता में विक्रमादित्य ने इसके लिए माफी मांगी है। उन्होंने कहा की वह महिलाओं का मान सम्मान करते हैं। उन्होंने कहा कि अगर उनके बयान से किसी को ठेस पहुंची है तो इसके लिए माफी मांगते हैं। उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य कभी भी किसी की भावना को ठेस पहुंचाना नहीं था। भारतीय जनता पार्टी के विभिन्न संगठनों की महिलाओं ने विक्रमादित्य द्वारा इस प्रकार के बयान दिए जाने का कड़ा विरोध किया है जिसमें महिला को लेकर ठेकेदारों के गोद में बैठने की बात कही गई है। कई महिला संगठनों द्वारा मांग की जा रही थी कि विक्रमादित्य इस बयान के लिए माफी मांगे विक्रमादित्य ने बकायदा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसका पटाक्षेप कर दिया है।