बड़सर के सोहनलाल की हालत खस्ता
एक टांग कि नशे ब्लॉक कुल्हा डैमेज ऑपरेशन की दरकार
पथरी का ऑपरेशन
मनरेगा में दिहाड़ी लगाने में असमर्थ डॉक्टरों की शीघ्र ऑपरेशन कराने की सलाह
पत्नी आशा वर्कर परिवार का गुजारा कठिन
बेटा सातवीं में कर रहा पढ़ाई
किसान सम्मान निधि का भी नहीं मिला पैसा
किसी भी नेता ने नहीं दी आज तक सुध
बड़सर। सतीश शर्मा। हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिला के तहसील बड़सर के सोहनलाल जो मेन पोस्ट ऑफिस के समीप अपने परिवार के साथ रह रहे हैं उन पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है 40 वर्ष की आयु उनकी एक टांग लगातार सूख रही है इसका कारण उनका जॉइंट हिप खराब हो चुका है इसके अलावा उनको पथरी के कारण परेशानी है। उन्होंने हजारों रुपए टेस्ट पर खर्च किए हैं लेकिन फिलहाल उनका इलाज नहीं हो पा रहा है। सोहन लाल के सेल घटकर 60 हजार तक पहुंच चुके थे उसके इलाज पर अलग से खर्च करना पड़ रहा है पिछले कुछ समय से सेल बढ़कर 1 लाख से अधिक हो चुके हैं परंतु दवाइयों का खर्चा तथा अन्य खर्चे सोहनलाल के लिए मुसीबत बने हुए हैं। उनकी पत्नी आशा वर्कर का कार्य कर रही है लेकिन उस पैसे से परिवार का खर्चा तथा बच्चे की पढ़ाई करना ही मुश्किल हो रहा है पति का इलाज करवाने के लिए उसे काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। कहीं से भी उसे कोई सहायता अब तक उपलब्ध नहीं हो पाई है। पीएम किसान सम्मान निधि का जो धन किसानों को मिलता है वह भी इस परिवार को नहीं मिल पा रहा है कई दिनों से यह परिवार धक्के खा रहा है। इस परिवार को सहायता की जरूरत है नेता तथा समाजसेवी समाज सेवा के बड़े-बड़े दावे करते हैं लेकिन हकीकत जनता के सामने है। इस परिवार की आर्थिक सहायता करवाई जाए ताकि बीमारी का इलाज सोहनलाल करवा सके।