आरडी धीमान बने मुख्य सचिव हिमाचल
राम शुभग हटाए
कोटखाई की सुमन कदम ने 19 अप्रैल 2022 को 2 करोड 66 लाख के घोटाले की जांच की उठाई थी मांग
हिमाचल प्रदेश में कार्रवाई ना होने पर पीएमओ को फॉरवर्ड की गई थी शिकायत
शिमला।
मुख्य सचिव राम सुभग सिंह को हटाया गया कोटखाई की सुमन कदम जो अन्ना आंदोलन से जुड़ी रही है ने 19 अप्रैल 2022 को शिमला में विजिलेंस को एक कंप्लेंट दी थी जिसमें 2 करोड़ 66 लाख रुपए के घोटाले की जांच की मांग की गई थी सुमन कदम ने अपनी शिकायत में इस मामले की निष्पक्ष जांच करवा कर न्याय दिलाने की बात कही थी। राम सुभाग सिंह को मुख्य सचिव बनाया गया उसके बाद जब सुमन कदम की कंप्लेंट पर कार्रवाई नहीं हुई तो सुमन कदम द्वारा इसे पीएमओ को फॉरवर्ड किया गया। पीएमओ ऑफिस से जब इस पर स्पष्टीकरण मांगा गया तो सरकार हरकत में आई थी। हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनावों से पूर्व मुख्य सचिव राम सुभाग सिंह को हटाकर आरडी धीमान को मुख्य सचिव बनाया गया है। देर आए दुरुस्त आए। हम या नहीं कहते कि सुमन कदम की कंप्लेंट के बाद ही राम सुभाग सिंह को हटाया गया है। किसके बहुत से कारण हो सकते हैं लेकिन कहीं ना कहीं या भी एक बड़ा कारण रहा है। जब से हिमाचल प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है मुख्य सचिव के पद पर वीसी फरका, बीके अग्रवाल, अनिल खाची, विनीत चौधरी तथा श्रीकांत बालदी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। हिमाचल सरकार ने आरडी धीमान को मुख्य सचिव के पद पर नियुक्ति दी है जो 1988 बैच के ऑफिसर है। सुमन कदम को भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाने के लिए कोटि-कोटि बधाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here