बड़सर के विधायक इंद्र दत्त लखन पाल का दिल्ली तक बजता है डंका लोकसभा के लिए ईमानदार व टक्कर देने वाले प्रत्याशी के तौर पर हाईकमान की नजर

सतीश शर्मा विट्टू संपादक टॉप न्यूज़ मीडिया समूह
राजनीति विश्लेषक टीम/ टॉप न्यूज़ हिमाचल। हिमाचल प्रदेश की राजनीति में ईमानदारी की मिसाल बने इंद्र दत्त लखन पाल का नाम लोकसभा चुनाव के प्रत्याशी के तौर पर हाईकमान की बैठक में चर्चा में आया है। लखनपाल शिमला में कांउसलर रहे हैं। कांग्रेस सेवादल में हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष रहे हैं। उसके बाद सुरेश ठाकुर का नाम 2012 के चुनाव में कांग्रेस टिकट के लिए चर्चा में आने के बाद टिकट अंतिम फैसला आते आते इंद्र दत्त लखन पाल को थमाया गया था। उसके बाद भाजपा को इस विधानसभा क्षेत्र में इस प्रकार पछाड़ा की भाजपा लकीर पीटती रह गई। 2012 का चुनाव जीतने पर सीपीएस बने व तीसरी बार विधायक बने हैं व रिकार्ड मतों से हमीरपुर जिला में 2022 का चुनाव सबसे अधिक मतों से जीते हैं। दिन-रात लोगों के बीच रहने का रिकार्ड है। भले ही उन्होंने लोकसभा चुनाव लडने की इच्छा जाहिर नहीं की है लेकिन दिल्ली दरबार में उनके नाम पर चर्चा जरूर हुई है। उनके समर्थकों की भीड़ कांग्रेस ही नहीं भाजपा में भी है। जब विधानसभा का चुनाव होता है लोग उनके पक्ष में आकर वोट करते हैं। अनुराग सिंह ठाकुर, स्मृति ईरानी, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल, पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर विधानसभा चुनाव में भाजपा के लिए वोट मांगने के लिए जिन सभाओं में प्रचार के लिए पहुंचे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सुजानपुर की जनसभा से भाजपा के लिए वोट मांगे लेकिन क्षेत्र की जनता ने लखनपाल के सिर पर तक सजाया। लोकसभा का टिकट कांग्रेस पार्टी किसी भी दे लेकिन लखनपाल के नाम की चर्चा से उनके समर्थकों में भी तसल्ली है कि उनके नेता की दिल्ली दरबार में भी डंका बजता है। पार्टी टिकट भले ही किसी को भी दे लेकिन लखनपाल ईमानदारी के साथ पार्टी की सेवा को तत्पर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here