मुख्यमंत्री निवास पर हृदय रोगियों के निशुल्क उपचार के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग तथा गुजरात के प्रशान्ती मेडिकल सर्विसेज एंड रिसर्च फाउण्डेशन के बीच एमओयू हस्ताक्षर अवसर पर विचार व्यक्त किये। इस दौरान राज्य सरकार की ओर से निदेशक जनस्वास्थ्य श्री वी.के. माथुर तथा प्रशान्ती मेडिकल सर्विसेज एंड रिसर्च फाउण्डेशन की ओर से मैनेजिंग ट्रस्टी श्री हरीश भिमानी ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए।
राज्य सरकार चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, निरोगी राजस्थान तथा आरजीएचएस जैसी योजनाओं के माध्यम से प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को लगातार मजबूत कर रही है। हमारा प्रयास है कि प्रदेशवासियों को गंभीर रोगों में भी उपचार की बेहतरीन एवं निशुल्क सुविधाएं मिलें। इसी उद्देश्य से राज्य बजट में सरकारी चिकित्सालयों में निशुल्क ओपीडी एवं आईपीडी सुविधा प्रदान करने की घोषणा की गई है। पीड़ित मानवता की सेवा करने के इस पुनीत कार्य में स्वयंसेवी संस्थाएं भी आगे आकर सरकार का सहयोग करें और जरूरतमंद लोगों के प्रति अपना सामाजिक दायित्व निभाएं।
गुजरात की चैरिटी संस्था प्रशान्ती मेडिकल सर्विसेज एण्ड रिसर्च फाउण्डेशन विगत 21 वर्षों से श्री सत्य साई हार्ट हॉस्पिटल गुजरात में निर्धन एवं जरूरतमंद रोगियों को बिना किसी लाभ के चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध करा रही है। इस एमओयू के जरिए आगामी 2 वर्ष में हृदय में छेद की समस्या, एंजियोग्राफी, एंजियोप्लास्टी, हृदय की जन्मजात समस्या, सीएबीजी, पीडीए, वीसएसडी, एमवीआर आदि हृदय रोगों से पीड़ित प्रदेश के 1 हजार रोगियों के निशुल्क ऑपरेशन करने का लक्ष्य है। राज्य सरकार इन रोगियों को अस्पताल तक आने-जाने की निशुल्क सुविधा उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री सहायता कोष से 5 हजार रूपए वहन करेगी। इस नेक काम के लिए संस्था को साधुवाद भी दिया। निर्देश दिए कि परिवहन व्यय के रूप में दी जाने वाली यह राशि रोगियों एवं उनके परिजनों को गुजरात जाने के पूर्व दी जाए।
गौरतलब है कि पूर्व में भी इस संस्था के माध्यम से वर्ष 2019 से 2021 के दौरान 304 रोगियों की निशुल्क सर्जरी की गई और राज्य सरकार ने इन रोगियों के आने-जाने का किराया मुख्यमंत्री सहायता कोष से वहन किया। अब आगामी दो वर्ष के लिए पुनः एमओयू किया गया है।
इस अवसर पर प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री परसादी लाल मीणा, शासन सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य श्री आशुतोष एटी पेंडनेकर, मिशन निदेशक नेशनल हैल्थ मिशन डॉ. जितेन्द्र सोनी सहित फाउण्डेशन के अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here