व्यवसायिक व शैक्षणिक कोर्स के लिए जसवां-परागपुर के 40 विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप देगें संजय
-अगस्त के पहले सप्ताह में चार स्थानों पर पराशर करेंगे करियर गाइडेंस शिविरों का आयोजन
जन्म दिवस पर संजय पराशर की पहल
डाडासीबा-सतीश शर्मा।
शिक्षा और रोजगार को लेकर सकारात्मक विजन और अभियान के तहत कार्य कर रहे कैप्टन संजय ने जसवां-परागपुर क्षेत्र के विद्यार्थियों को बड़ा तोहफा देने का ऐलान किया है। पराशर ने इस क्षेत्र के 40 विद्यार्थियों को व्यवसायिक व शैक्षणिक कोर्स करने के लिए स्कॉलरशिप देने की घोषणा की है। छात्रवृति विभिन्न कक्षाओं में शिक्षा बोर्ड या विश्वविद्यालय में प्राप्त अंकों की मेरिट के आधार पर दी जाएगी। चयनित विद्यार्थी नामी शिक्षण संस्थानों में अपने पसंदीदा विषयों के कोर्स कर पाएंगे। विद्यार्थी दस जमा दो या स्नातक की परीक्षा उतीर्ण करने के बाद किन कोर्स का चयन करें, इसके लिए भी पराशर जल्द ही करियर गाइडेंस शिविर का आयोजन करेंगे।
दरअसल क्षेत्र के जनसंवाद कार्यक्रमों के तहत पराशर को कई अभिभावकों ने इस बात का जिक्र किया था कि उनके बच्चे पढ़ाई में होनहार हैं, लेकिन आर्थिक रूप से अक्षम होने के कारण वे बच्चों के प्राेफेशनल कोर्स चाहकर भी नहीं करवा पाते हैं। ऐसे में संजय ने ऐसे मेधावी विद्यार्थियों के लिए पढ़ाई का खर्च उठाने का फैसला लिया है। दस जमा दाे के बाद छात्र कोई कोर्स करना चाहते हैं या स्नातक की डिग्री के बाद विद्यार्थी एलएलबी या एमबीए करना चाहते हैं तो उसके लिए पराशर पढ़ाई के लिए अपने संसाधनों से योगदान करेंगे। इसके लिए शीघ्र ही पंजीकरण प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इसके साथ ही संजय पराशर आगामी अगस्त के पहले सप्ताह में जसवां-परागपुर क्षेत्र के चार स्थानों पर करियर गाइडेंस शिविरों का आयोजन करेंगे। ये शिविर परागपुर, संसारपुर टैरस, पीरसलूही अौर परागपुर में लगाए जाएंगे। इन सेमीनार में शिक्षा विशेषज्ञों की टीम शामिल रहेगी। जिसमें विद्यार्थियों को यह अवगत करवाया जाएगा कि दस जमा दो के बाद बी-टेक, बी-फार्मेसी, बीए.एलएलबी, जीएनएम, बीबीए और बीएससी नर्सिंग करने के बाद विद्यार्थी किस दिशा में करियर बना सकते हैं। वहीं, ग्रेजुएशन के बाद कौन सा डिप्लोमा या कोर्स किया जाए, जोकि रोजगारपरक हो और भविष्य में करियर भी नई ऊंचाईयों तक पहुंचने की संभावना हो। मर्चेंट नेवी और एनडीए की तैयारी के लिए विशेषज्ञ विशेष रूप से विद्यार्थियों को टिप्स देगें। इन कार्यक्रमों में विद्यार्थी शिक्षा विशेषज्ञों से करियर को लेकर सवाल भी पूछ पाएंगे। चयनित होने वाले विद्यार्थी व उनके अभिभावक यह खुद तय करेंगे कि बच्चों ने कौन सा शैक्षणिक या व्यवसायिक कोर्स करना है। इन कार्यक्रमों में मोटिवेशनल स्पीकर भी उपस्थत रहेंगे। पराशर की तरफ से कुल 40 विद्यार्थियों को छात्रवृति दी जाएगी। सनद रहे कि इससे पहले भी संजय पराशर जसवां-परागपुर क्षेत्र के 238 विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप दे रहे हैं। संजय ने सरस्वती विद्या मंदिर, परागपुर और कालेश्वर हाई स्कूल, कूहना के 65 विद्यार्थियों की मासिक स्कूल फीस, परिवहन खर्च, किताबें और स्कूल बैग का खर्च भी उठाया है। एसवीएम स्कूल के जमा एक व दो कक्षा के विद्यार्थियों को स्पेशल कोचिंग भी संजय पराशर द्वारा दिलवाई जा रही है। इस संदर्भ में संजय का कहना है कि आर्थिक कारणों से विद्यार्थी पढ़ाई में पिछड़ न जाएं, इसके लिए वह प्रयास कर रहे हैं। कहा कि उन्हें उम्मीद है कि होनहार बच्चे को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा हासिल करके खुद को हर क्षेत्र में अव्वल साबित करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here