ब्रेकिंग न्यूज़
बड़सर में सतपाल शर्मा और विधायक इंद्रदत्त लखनपाल के बीच का विवाद अब शांत हो गया है। सतपाल ने 29 सितंबर को शादी समारोह में हुए झगड़े और मारपीट के लिए विधायक इंद्रदत्त लखनपाल, उनके ड्राइवर जगदीश, पूर्ण बहादुर, रमेश मिंटू (पूर्व प्रधान बणी), मनोज कुमार और अन्य के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी।
प्रमुख बातें
– *समझौता*: आज सतपाल और आरोपियों में से विधायक को छोड़कर सभी थाना पहुंचे, जहां आपसी समझौता हो गया।
– *आगे की कार्रवाई नहीं*: सतपाल ने अब कोई कानूनी कार्रवाई करने से इनकार कर दिया है।
– *घटना*: सतपाल शादी समारोह में खाना खा रहे थे, तभी उन्हें उठाकर ले जाया गया था।
– *मीडिया में खबर*: कल सतपाल ने मीडिया के सामने घटना का विवरण दिया था।
– *विश्लेषण*: टॉप न्यूज मीडिया ने पहले ही संकेत दिया था कि विधायक की छवि खराब करने के प्रयास हो सकते हैं।
क्या हुआ था?
सतपाल शर्मा ब्राह्मण कल्याण बोर्ड के सदस्य हैं और उन्होंने सुरक्षा की मांग की थी। पुलिस ने शिकायत मिलने की पुष्टि की थी। अब दोनों पक्षों में समझौता होने से यह मामला शांत हो गया है ।
29 सितंबर को हुई थी घटना 3 अक्टूबर को थाने में दर्ज करवाई थी शिकायत। 4 अक्टूबर को दोनों पक्ष थाने पहुंचे तथा सतपाल ने समझौता होने के बाद पुलिस से मांगती है कि वह कोई कानूनी कार्रवाई नहीं करना चाहते हैं।
टॉप न्यूज मीडिया ने जब सतपाल से उनका पक्ष जानना चाहा तो उन्होंने बताया कि उनका लिखित समझौता हो गया है तथा वह कोई भी कानूनी कार्रवाई नहीं करना चाहते हैं। उन्होंने बताया कि उनके साथ थाने में रमाशंकर तथा पवन शर्मा भी उनके साथ गए थे तथा दूसरा पक्ष में थाने पहुंचा था दो पक्षियों के बीच समझौता होने से इस मामले का अंत हो गया है।






