रमेश शर्मा के प्रयास सराहनीय
ग्रामीण परिवेश में शिवा पब्लिक स्कूल मोहलवी की स्थापना कर रचा इतिहास
2015 से 25 तक एक करोड़ की छात्रवृतियां प्राप्त कर रचा इतिहास
लगातार 6 सालों से स्कूल के बच्चों के लिए इंस्पायर स्कीम के माध्यम से संस्थान बना है वरदान
छात्रों को मिल रही चार लाख की छात्रवृत्ति
इस वर्ष भी दो छात्राएं चयनित प्रदेश में चमकाया नाम
रमेश शर्मा ने सरकारी नौकरी से त्यागपत्र देकर बच्चों की सेवा का बनाया है मन
हमीरपुर/बड़सर । गारली
लोग सरकारी नौकरी के पीछे भागतेहैं लेकिन रमेश शर्मा की सोच ने सरकारी नौकरी को लात मार कर अपने क्षेत्र के बच्चों का भविष्य बनाने का जो संकल्प लिया है उसमें उन्हें लगातार सफलता मिल रही है। बच्चा जब स्कूल में दाखिला लेता है तो पढ़ाई के लिए अभिभावकों को महंगी फीस देनी पड़ती है लेकिन उसे फीस के अलावा लाखों रुपए लौटाने का कार्य कर रहा है शिवा पब्लिक स्कूल। इस स्कूल के संस्थापक के सपने साकार हो रहे हैं इस स्कूल की दो छात्रों को चार-चार लाख का इंस्पायर स्कीम का लाभ इस साल से मिला है। पिछले 10 सालों से लगातार इसी प्रकार स्कूल का नाम रोशन हो रहा है तथा अभिभावकों में भी इस स्कूल में दाखिला लेने के लिए अभिभावक प्रयासरत रहते हैं। रमेश शर्मा का मानना है की सच्ची सेवा इसी को कहते हैं। पिछले 10साल में दो दर्जन से अधिक स्कॉलर छात्र-छात्राएं एक करोड रुपए की इंस्पायर स्कॉलरशिप प्राप्त करचकी हैं। इसके अलावा अन्य छोटी स्कॉलरशिप प्राप्त करने का अपना रिकॉर्ड है। इसी स्कूल की छात्रा शिवानी पीएचडी की डिग्री प्राप्त कर शिक्षा विभाग में सेवारत है। हिमाचल प्रशासनिक सेवा में भी इसी वर्ष युवक चयनित है। इस सस्थान में प्रवेश लेने के लिए अभिभावकों में होड़ मची है।
शिवा पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, मोहलवीं (हमीरपुर, हिमाचल प्रदेश) ने एक और ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है! विद्यालय की दो प्रतिभाशाली छात्राएं, *प्रतिमा शर्मा* और *वंशिका शर्मा*, ने हिमाचल प्रदेश की विज्ञान संकाय की बोर्ड परीक्षा में राज्य के टॉप 1% विद्यार्थियों में स्थान प्राप्त किया है।
प्रमुख उपलब्धियां
– *INSPIRE स्कॉलरशिप*: इन दोनों छात्राओं का चयन भारत सरकार की प्रतिष्ठित INSPIRE Scholarship for Higher Education (SHE) के लिए हुआ है।
– *आर्थिक सहायता*: प्रत्येक वर्ष ₹80,000 की सहायता आगामी 5 वर्षों तक मिलेगी, जिससे कुल ₹4 लाख रुपये प्राप्त होंगे।
– *लगातार सफलता*: यह विद्यालय के लिए INSPIRE स्कॉलरशिप में चयन का छठा वर्ष है।
– *पिछले वर्ष*: विद्यालय के तीन छात्रों का भी चयन हुआ था।
– *प्राचार्य का बयान*: सविता शर्मा ने कहा, “यह सफलता छात्राओं की मेहनत, शिक्षकों के समर्पण और माता-पिता के सहयोग का परिणाम है।”
विद्यालय की विशेषताएं
– *विज्ञान शिक्षा में अग्रणी*: जिला और राज्य स्तर पर स्थापित।
– *आधुनिक शिक्षण*: प्रयोगात्मक शिक्षा, नवाचार और अनुसंधान पर जोर।
– *आत्मविश्वास बढ़ाना*: राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए तैयारी।
– *संपर्क*: फोन – 9816487980, ईमेल – shivapublic12@gmail.com, वेबसाइट – (लिंक उपलब्ध नहीं है)
यह सफलता न केवल छात्राओं के लिए बल्कि आने वाले विद्यार्थियों के लिए भी प्रेरणास्रोत बनेगी। विद्यालय प्रशासन, शिक्षकगण और अभिभावक इस उपलब्धि पर हर्षित हैं और छात्राओं को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दे रहे हैं।







