Breaking News
VS Construction ने शुरू किया कार्य
बड़सर। सतीश शर्मा विट्टू।टॉप न्यूज़ हिमाचल
110 किलोमीटर लंबी पाइप लाइन बिछाई जाएगी
20 किलोमीटर लंबी पाइप लाइन बिछा दी गई है।
बड़सर में सतलुज से पानी लिफ्ट करने के लिए पाईप लाईन बिछाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। जल शक्ति विभाग ने इसका टैंडर लगाया था जो VS Construction कंपनी को मिला है। इस योजना का भूमि पूजन का कार्य मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने किया था। इस योजना के बनने से क्षेत्र के लोगों को पेयजल की समस्या से निजात मिलेगी। इस योजना में जगह जगह 32 टैंक बनाए जाएंगे। लंबे समय से क्षेत्र में पेयजल की समस्या रहती है लेकिन इस योजना के पूरा होने से लोगों को काफी राहत मिलेगी। नमाज कितने ट्रक आएगी । अब तक करीब बड़ी पाइप के 150 के करीब ट्रक विभिन्न स्थानों पर अनलोड हो चुके हैं। 16 इंची पाइप का डाया है। बड़सर में करीब 110 किलोमीटर लंबी पाइप लाइन डाली जाएगी जिसमें से 20 किलोमीटर के करीब पाइपलाइन डाल दी गई है।