मिनी सचिवालय के भवन के लिए बड़सर को जारी होगी अगली किश्त मुख्यमंत्री ने विभाग को दिए आदेश

नादौन/बड़सर सतीश शर्मा विट्टू। बड़सर विधानसभा क्षेत्र में मिनी सचिवालय का कार्य तीव्र गति से चला हुआ है तीन मंजिल भवन का लेंटर डाल दिया गया है तथा चौथी मंजिल का कार्य शुरू हो गया है। लेकिन लोक निर्माण विभाग को इस कार्य के लिए अगली किस्त का इंतजार था ताकि कार्य सुचारू रूप से चलता रहे। जिस ठेकेदार को कार्य आवंटित हुआ है उनका कार्य ट्रैक हिमाचल प्रदेश में टॉप 10 में गिना जाता है। हिमाचल प्रदेश के कई बेहतरीन भवन बनाने का उनका इतिहास है। कंपनी द्वारा तीव्र गति से कार्य को किया जा रहा है। टॉप न्यूज़ हिमाचल द्वारा कार्य के लिए अगली किस्त जारी करने बारे समाचार प्रकाशित किया गया था मुख्यमंत्री के नादौन दौरे के दौरान इस मामले को विधायक ने भी मुख्यमंत्री के समक्ष उठाया। मुख्यमंत्री ने फाइनेंस विभाग को इस कार्य के लिए अगली किस्त जारी करने के दिशा निर्देश दिए हैं। समय पर किस्त जारी होने से रिकॉर्ड समय में या मिनी सचिवालय बनकर तैयार हो जाएगा जिससे उपमंडल स्तर पर जो सरकारी कार्यालय किराए के भवनों में चलाए जा रहे हैं उनको मिनी सचिवालय में शिफ्ट किया जाएगा। 2012 में जब प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने थे उससे पूरब तत्कालिक मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने इस भवन का शिलान्यास किया था लेकिन 10 सालों तक इस भवन का कार्य शुरू नहीं हो पाया। मुख्यमंत्री द्वारा फाइनेंस विभाग को दिए गए निर्देश के बाद कार्य समय पर पूरा हो पाएगा। क्षेत्र के लोगों ने भी मुख्यमंत्री का इस कार्य के लिए आभार जताया है। पूर्व विधायक मनजीत सिंह डोगरा ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का आभार प्रकट किया है उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू हिमाचल का सर्वांगीण विकास करवाकर नया इतिहास रच रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here