सिटी हार्ट सुपर स्पेशलिटी अस्पताल भकरेडी में रक्तदान शिविर का आयोजन
हॉस्पिटल मना रहा प्रथम वर्षगांठ
रक्तदान शिविर का शुभारंभ बीएमओ बड़सर हेतराम कालिया ने किया
समाज सेवा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा स्वास्थ्य संस्थान

डॉ महेंद्र ठाकुर सहित टीम ने भी किया रक्तदान जज्बे को सलाम
हमीरपुर/बडसर satish sharma।टॉप न्यूज़ हिमाचल। हिमाचल प्रदेश में छोटे से कस्बे में महानगरों की सुविधाएं स्वास्थ्य क्षेत्र में उपलब्ध करवाने का श्रेय डॉ महेंद्र ठाकुर को जाता है को जाता है। सिटी हार्ट सुपर स्पेशलिटी हिमाचल प्रदेश के लोगों के लिए वरदान बनकर सामने आया है। कई लोगों की जान बचाने में इस अस्पताल में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है। इस अस्पताल का शुभारंभ हिमाचल प्रदेश के लोकप्रिय पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के कर कमलों द्वारा किया गया था। वर्तमान में इस अस्पताल में आयुष्मान तथा हिम केयर सुविधा भी उपलब्ध करवा दी गई। रखता दान शिविर में डॉक्टर महिन्द्र ठाकुर के अलावा कई लोगों ने रक्तदान किया। रक्तदान करने वाले प्रतिभागियों में डाक्टर देशराज जरियाल, डॉ अखिल गौतम, डॉक्टर ताहिर, विपिन कुमार, रवि कुमार, सोनिका शर्मा दीपक चौधरी राकेश कुमार संतोष कुमार अखिल कुमार अशीष कश्यप सनी दयाल गौरव शर्मा रोहित कुमार बृजेश कुमार बिट्टू राम, अतुल, शुभम कुमार मनीष कुमार सिया sharma, vivek sharma हेमराज अमित कुमार सुनील शर्मा नवीन कुमार रविंद्र सिंह शशि कुमार रणवीर सिंह सहित कई प्रतिभागियों ने रक्तदान किया।
स्वास्थ्य विभाग हमीरपुर की ओर से डॉक्टर प्रतीक शर्मा सुरभि डॉक्टर, विपिन ठाकुर, रेड क्रॉस सोसाइटी के नसीब सिंह rajinder कुमार सहित कई लोगों ने भाग लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here