31 अक्टूबर को एनएसयूआई द्वारा बड़सर में मैराथन दौड़ का आयोजन
बडसर से समोह 50 किमी
बडसर। सतीश शर्मा। सत्यमेव जयते।
एनएसयूआई द्वारा hamirpur जिला के बड़सर उपमंडल में मैराथन दौड़ 5 किलोमीटर का आयोजन किया जा रहा है दौड़ बड़सर उपमंडल मुख्यालय से लेकर समोह तक आयोजित की जा रही है दौड़ में भाग लेने वालों के लिए प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर आने वालों के लिए नगद इनाम के अलावा भाग लेने वालों को NSUI की टी शर्ट उपहार स्वरूप दी जाएगी। इस विधानसभा क्षेत्र में किसी छात्र संगठन द्वारा मैराथन दौड़ आयोजित किए जाने का पहला कार्यक्रम रूबल ठाकुर के सौजन्य से आयोजित किया जा रहा है। काबिल गौर है कि रूवल ठाकुर द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री राजा वीरभद्र सिंह के समक्ष बड़सर डिग्री कॉलेज को पोस्ट ग्रेजुएशन कक्षाएं चलाने की मांग की थी। पूर्व मुख्यमंत्री राजा वीरभद्र सिंह ने इन कक्षाओं को शुरू करने की नोटिफिकेशन भी करवा दी थी परंतु उसके बावजूद आज तक m.a. तथा एमकॉम की कक्षाएं इस कॉलेज में शुरू नहीं हो पाई। समाजसेवा के कार्यों में रूबल ठाकुर का महत्वपूर्ण योगदान रहता है। इस दौड़ का आयोजन 31 अक्टूबर को किया जाएगा। रूबल उठाकर में अधिक से अधिक संख्या में इस दौड़ में युवाओं से भाग लेने की अपील की है।