अखिल भारतीय असैनिक सेवाओं में टॉपर शुभम ने प्राप्त किए 52.4% अंक
कुल अंक प्राप्त किए 1054 लिखित परीक्षा में अंक 878 साक्षात्कार में प्राप्त बैंक 176
तीसरे स्थान पर रहे अंकित जैन को साक्षात्कार में 212 अंक मिले थे जो 36 शुभम से अधिक है।
दिल्ली। satish sharma। अखिल भारतीय सैनिक सेवाएं की परीक्षा के परिणाम चंद दिन पहले घोषित हुए जिसमें बिहार के शुभम ने प्रथम रैंक लेकर रिकॉर्ड दर्ज किया है। उसने 52.4% अंक लेकर पहला स्थान हासिल किया है। उसने 1054 कुल अंक प्राप्त किए लिखित परीक्षा में उसने 878 तथा साक्षात्कार में 176 अंक प्राप्त किए, दूसरा स्थान जागृति ने 1052 अंक प्राप्त कर कर हासिल किया उसने लिखित में 859 तथा साक्षात्कार में 19 3 अंक हासिल किए अंकित जैन ने 1051 लिखित में839 साक्षात्कार में 212 अंक हासिल किए जो प्रथम 5 में सबसे अधिक है। यस जालुका ने 10 46 अंक हासिल किए लिखित में 851 तथा साक्षात्कार में 195 ममता यादव ने 1042 लिखित में 855 तथा साक्षात्कार में 187 अंक हासिल किए। इस परीक्षा में इस साल 10 लाख से अधिक युवाओं ने भाग लिया तथा 10,000 से अधिक मुख्य परीक्षा के लिए चयनित हुए उनमें से ढाई हजार से अधिक को साक्षात्कार के लिए बुलाया गया तथा करीब 750 को चयनित किया गया प्रथम रैंक प्राप्त शुभम ने 52.4% अंक हासिल कर रिकॉर्ड दर्ज किया है। हिमाचल प्रदेश से बिलासपुर जिला के इशांत jaswal ने आज 80 रैंक प्राप्त कर हिमाचल प्रदेश में टॉप किया है । इशांत जसपाल मूल रूप से बिलासपुर जिला के ददोल के निवासी है। उनके पिता सेना से रिटायर हुए हैं माता ग्रहणी है बहन की शादी हो चुकी है। उसके गांव को जोड़ने वाली सड़क खस्ताहाल है। उसने अपनी प्राइमरी शिक्षा हिंदी मीडियम से पास की है। इशांत जसपाल की सफलता पर himachal गदगद है।