हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने बीएससी अंतिम वर्ष का परिणाम किया घोषित, धर्मशाला के संजय कुमार ने हासिल किया प्रदेशभर में प्रथम स्थान
– हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने बीएससी अंतिम वर्ष का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। परीक्षा परिणाम 84 फीसदी रहा। इस परीक्षा में अपीयर हुए कुल 5,152 विद्यार्थियों में से 4,369 विद्यार्थी पास हुए हैं। 315 की कंपार्टमेंट आई है। परीक्षा में 76 विद्यार्थी फेल हुए हैं। परीक्षा में अपीयर हुए विद्यार्थियों के परिणाम को विवि की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। विद्यार्थी अपना लॉगइन आईडी के माध्यम से परिणाम देख सकेंगे, वहीं अंक तालिका को डाउनलोड भी कर सकेंगे। परीक्षा नियंत्रक डॉ. जेएस नेगी ने कहा कि परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। यह 84 फीसदी रहा है। उन्होंने कहा कि बीकॉम और बीए अंतिम वर्ष का परिणाम भी जल्द ही घोषित कर दिया जाएगा। धर्मशाला डिग्री कॉलेज के छात्र संजय कुमार ने 9.67 सीजीपीए के साथ मेरिट लिस्ट में पहला स्थान पाया है।
विवि की मेरिट लिस्ट के अनुसार डिग्री कॉलेज की बिलासपुर की वंदना देवी और डिग्री कॉलेज जोगिंद्रनगर के अभिषेक ठाकुर ने 9.62 सीजीपीए अंक लेकर मेरिट में दूसरा जबकि राजधानी शिमला के सेंट बीड्स कॉलेज की छात्रा दिव्या ने 9.58 सीजीपीए के साथ परीक्षा पास कर राज्य भर में तीसरा स्थान पाया है। इसके अलावा टॉपर की सूची में ढलियारा डिग्री कॉलेज की प्रियंका बहुरिया ने चौथा, कुल्लू डिग्री कॉलेज के जिवाशा ठाकुर ने पांचवां और डिग्री कॉलेज जोगेंद्र नगर के एक और छात्र कर्म सिंह ने छठा स्थान पाया है। इसके अलावा टॉप टेन में करसोग कॉलेज के रमन किशोर, ने सातवां, डीएवी कांगड़ा कॉलेज के गौरव कौंडल ने आठवां, एमएलएसएम कॉलेज संदरनगर की मेघना शर्मा ने नौंवा और बीबीएन कॉलेज चकमोह की छात्रा वैशाली ढटवालिया ने दसवां स्थान पाया है।
👉 आईएएस अफसर बनना है टॉपर संजय का सपना:
बीएससी फाइनल ईयर की परीक्षा में प्रदेश भर में टॉपर रहे धर्मशाला कॉलेज के छात्र संजय कुमार आईएएस अधिकारी बनना चाहते हैं।
राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला पढ़ाई कर रहे संजय कुमार ने बीएससी फाइनल की परीक्षा में प्रदेश भर में पहला स्थान हासिल किया है। संजय कुमार धर्मशाला में पिछले 3 वर्षों से किराए का कमरा लेकर पढ़ाई कर रहे थे । चंबा से करीब 40 किलोमीटर पहाड़ी क्षेत्र गांव खोली पंचायत ब्रेहि निवासी संजय आजकल चंबा में कमरा लेकर एमएससी की तैयारी रहे हैं । संजय कुमार के पिता सेनो पीडब्ल्यूडी विभाग में मेट के पद पर कार्यरत हैं जबकि उनकी माता सिमलो देवी गृिहणी हैं। संजय कुमार ने रोज 7 से 8 घंटे पढ़ाई कर पहला स्थान हासिल किया है।
👉 मजदूर पिता की मेहनत लाई रंग, बेटी ने मेरिट में लिया दूसरा स्थान:
डिग्री कॉलेज बिलासपुर की वंदना ने प्रदेशभर में बीएससी में दूसरा रैंक हासिल किया है। वंदना ने सफलता का श्रेय परिजनों और शिक्षकों को दिया है। वंदना के पिता मजदूरी करते हैं और माता गृहिणी है। वंदना का कहना है कि हर रोज अपनी दिनचर्या के अनुसार अध्यापकों की ओर से दिए गए कार्य को पूरा करती थी। वंदना ने बताया कि उसका सपना सिविल सर्विसेज में जाने का है। वंदना ने बताया कि परिवार की तरफ से पढ़ाई में कोई कमी नहीं होने दी। बंदना ने कहा कि पेपर के समय दिन में 7 से 8 घंटे पढ़ाई की। वंदना ने बताया कि इसके बाद वह एमएससी करेगी, जिसके लिए उसने प्रवेश परीक्षा दी है। वहीं, साथ साथ में सिविल सर्विसेज की तैयारी भी करेगी।
👉 जूलॉजी में प्रोफेसर बनना है बीएससी थर्ड टॉपर दिव्या का लक्ष्य:
एचपीयू फाइनल ईयर के घोषित नतीजों में मेरिट में तीसरा स्थान पाने वाले सेंट बीड्स कॉलेज शिमला की छात्रा दिव्या का जूलॉजी विषय में स्नातकोत्तर डिग्री पूरी कर विश्वविद्यालय में प्रोफेसर बनने का लक्ष्य है। दिव्या ने बताया कि कोरोना कॉल में उनके शिक्षकों ने नियमित रूप से ऑनलाइन कक्षाएं लगाकर उनका मार्गदर्शन किया। वे स्वयं रोजाना आठ घंटे तक स्वयं पढ़ाई करती रहीं, वहीं परीक्षा के दिनों में बारह घंटे तक तैयारी करती रहीं। दिव्या ने कहा कि आगे बढ़ने में उनके पिता स्वर्गीय देवेंद्र कुमार और स्कूल लेक्चरर माता कमलेश ने हमेशा उनका सहयोग किया। उनके आर्शीवाद से ही वे आज यह सब कर पाई है। दिव्या ने बारहवीं तक की पढ़ाई सेल टिहरा के मार्डन स्कूल से की। दसवीं में दिव्या ने 98 फीसदी अंक अर्जित कर एचपी बोर्ड में छठे स्थान पर रही थी, वहीं बारहवीं में भी दिव्या ने 89 फीसदी अंक अर्जित किए थे। दिव्या मूलत: नगान टिहरा जिला मंडी की रहने वाली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here