आज भाजपा किसान मोर्चा बड़सर मंडल की कार्यकारणी बैठक वन विभाग चकमोह में सम्पन्न हुई ,जिसमें विशेष रूप से डॉ राकेश शर्मा बब्ली भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष मौजूद रहे । बैठक में संगठनात्मक विषयों पर चर्चा हुई, प्रदेश अध्यक्ष डॉ राकेश शर्मा बबली ने मंडल के सभी पदाधिकारीयों व कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर मोदी जी के मन की बात कार्यक्रम को सुना । साथ में ही पौधरोपण अभियान को आगे बढ़ाते हुए चकमोह वनवृत्त में पौधरोपण किया ,जिसमें 50 के लगभग पौधे रोपे गए । कार्यक्रम दौरान डॉ राकेश बबली ने कहा कि आज देश की यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी जी ने जो किसान हितेषी योजनाएं चलाई है उनको घर घर तक पहुचना किसान मोर्चे का दायित्व है ,उनको घर घर तक कैसे पहुंचाया जाया उसकी रूप रेखा त्यार की गई ,ताकि सरकार व किसानों का सीधा संबाद हो सके । देश के यशश्वी प्रधानमन्त्री मोदी जी के सपने किसानों की आय दुगनी करने के लक्ष्य को साकार करने के लिए प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने प्रदेश में अनेकों योजनाएं चलाई हैं , जिनको घर घर पहुंचाने का काम किसान मोर्चा युद्ध स्तर पर करेगा ,ओर प्रदेश में फिर से भाजपा सरकार बनाने में किसान मोर्चा अपनी अहम भूमिका निभाएगा । कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष व पूर्व विधायक बलदेव शर्मा , किसान मोर्चा जिला महामंत्री अनीस ठाकुर , किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष जगननाथ ,महामंत्री कुलदीप, जोगिंदर , कलवाल पंचायत प्रधान रीना ठाकुर ,पूर्व प्रधान सुरेश चौधरी , जिला सचिव अम्बेश्वर ठाकुर मिंटू , पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रकाश ठाकुर, सोमदत्त, जसवंत , मदन, विधिचन्द, रविंदर चौहान , ओमदत्त ,दिनेश ,राजेश, सुरेश,राहुल, ऋतुराज,अतुल, सोनू, अरुण ,जीत लगभग 100 कार्यकर्ताओं ने भाग लिया ।।।