समय करीब 12.00 बजे रात अपने घर के पास भकरेड़ी में सड़क किनारे पंहुचा जहां पर मेरे गांव के रोजदीन, वशीर मोहम्मद, नजीरा देवी व नाजरा बेगम खड़े थे। इन से खड़े होने का कारण पूछा तो उन्होने बतलाया कि हमारे गांव की  वेटी  को एक ट्रक न0 HP-5546 का चालक कैफ @ गोलू निवासी छत तह0 घुमारवीं जिला बिलासपुर भगा कर ले गया है।समय करीब 1-45 बजे रात जब मैं व अन्य लोग सड़क किनारे खडे थे तो एक ट्रक न0 HP 69A-1979 बड़सर की तरफ से आया और भकरेड़ी में ट्रक ड्राईवर ने ट्रक को खड़ा किया और ट्रक चालक ने ट्रक के अन्दर की लाईट जलाई तथा वेटी को उतारने लगा तो मैं व अन्य लोग ट्रक के पास जाने लगे। तो ट्रक चालक ने हमें अपनी तरफ आता देख कर एकदम से ट्रक को चलाकर सड़क किनारे खडी मेरी ताई नजीरा देवी पत्नी कमालदीन निवासी भकरेडी तह0 बड़सर जिला हमीरपुर व उम्र 60 वर्ष पर चढ़ा कर मेरी ताई नजीरा देवी की हत्या कर दी तथा ट्रक चालक मौका से ट्रक लेकर भोटा की तरफ भाग गया ट्रक न0 HP 69A-1979 के चालक का नाम हसन मोहम्मद पुत्र रफान मोहम्मद निवासी छत त0 घुमारवी जिला बिलासपुर हि0प्र0 मालूम हुआ मुकदमा दर्ज कर लिया गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here