जनजातीय क्षेत्र पांगी में भाजपा के बूथ प्रभारी भीम सिंह ठाकुर ने बताया जिया लाल कपूर को हटाओ पांगी भरमौर भाजपा बचाओ अभियान की बैठक 22 फरवरी को पांगी मुख्यालय किलाड़ में आयोजित की गई और दूसरी बैठक 22 मार्च को पुरथी में आयोजित की गई थी जिसमें ग्राम पंचायत शौर, रेई, मिन्धल कुलाल और पुरथी के 43 कार्यकर्ताओं ने भाग लिया सभी कार्यकर्ताओं ने जिया लाल कपूर के नेतृत्व में भरमौर पांगी में भ्रष्टाचार जिस प्रकार से चरम सीमा पर पहुंच रहा है और भाजपा संगठन को जिस प्रकार से बदनाम किया जा रहा है चर्चा करते हुए गहरी चिंता प्रकट की गई।
उन्होंने बताया कि अगले दिन पांगी के किसी तथाकथित नेता द्वारा एक पोस्ट डाल कर मेरे घर पर बैठक न होने का दावा किया गया जिस पोस्ट में वेली राम राणा, बूथ पालक पुरथी, हीरा लाल और ठाकर दास का नाम दिया गया था। जबकि यह तीनों लोग इस बैठक में शामिल नही थे। उन्होंने बताया कि कुछ भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा मेरे घर पर भी जासूसी करवाई जा रही है और धमकाया जा रहा है
उन्होंने बताया कि भाजपा कार्यकर्ता होने के साथ साथ नव निर्माण मंच पांगी संस्था का गठन किया जा रहा है। जिसका मकसद सिर्फ पांगी में भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ना और वन माफियाओं जंगलों में जो तवाही मचाई जा रही है उसे रोकने और पांगी में बिजली की कमी को कैसे पूरा किया जाए यह सब मुद्दे सरकार के समक्ष रखना।
उन्होंने बताया कि पांगी की पूरी जनता जानती है कि छोटा बम्बल के जंगल में किस तरह से जंगल में तवाही मचाई गई है। यह सिर्फ वन विभाग के इशारों से नहीं बल्कि कुछ नेताओं के इशारों पर हरे पेड़ काटे गए जिसकी सीबीआई जांच होनी चाहिए।जो भी दोषी होगा उसपर सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही हो। ताकि गुनहगार वेपर्दा हो और पांगी को बचाया जा सके। तीन महीने होने को आये आज भी कुछ नेताओं के संरक्षण पर दोषियों पर कोई कार्यवाही नहीं कि जा रही है। पूरे पांगी में गरीब लोगों को टीडी नहीं दी जा रही है। पांगी में अभी भी बहुत सारे गरीब लोग एक ही छत के नीचे अपने परिवार और माल मवेशियों के साथ रहने को मजबूर है।
भीम सिंह ठाकुर ने बताया कि पिछले साल अक्टूबर महीने में पांगी के जंगलों को जिस तरह से आग लगा कर बर्बाद किया गया जिसमें हजारों देवदार और अन्य पेड़ जलकर खत्म हो गए। इस पर न तो वह विभाग को कोई चिंता है और न ही विधायक को।
उन्होंने वन विभाग व विधायक पर आरोप लगाते हुए कहा कि वन विभाग और विधायक के कहने पर करोड़ों रुपये जंगलों में भूमि सुधार के नाम पर पत्थर इक्कट्ठा कर के डंगे लगाने पर बर्बाद किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि वन विभाग में कितना काम करवाया कितना नहीं उसका सबूत हमारे पास है। यह सारा भ्रष्टाचार विधायक के नेतृत्व और जानकारी में हो रहा है। अन्य विभागों जैसे IPH में पिछले तीन सालों से किस तरह ठेके ठेकेदारों को दिए जा रहे हैं यह सभी लोगों के सामने है।
वहीं दूसरी ओर बूथ प्रभारी भीम सिंह ठाकुर ने विधायक जिया लाल कपूर पर निशाना साधते हुए कहा कि पांगी में जो गरीब परिवारों सोलर पैनल बांटे गए जिस पर तीन करोड़ साठ लाख रुपये खर्च किया गया। जिसमें सौ से ज्यादा बैटरी खराब हो गई है इसकी भी जांच हो।
उन्होंने बताया कि खंड विकास विभाग द्वारा पूरे पांगी घाटी में सौ से अधिक सार्वजनिक शौचालय और पनिहारे बनाये गए लेकिन पांगी वासियों को उन शौचालयों व पनिहारे का कोई लाभ नहीं मिला रहा है। जिसका जिताजगता उदहारण मुख्यालय किलाड़ बसस्टैंड सुलभ शौचालय है जो पिछले एक साल से ज्यादा समय से बंद पड़ा है जिसके कारण पांगी घाटी के माँ बहनों को सबसे ज्यादा मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। जिस ओर शासन, प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहा है।
भीम सिंह ठाकुर बताया कि पुरथी में बिजली विभाग की तानाशाही के खिलाफ पुरथी महिला मंडल द्वारा 23 मार्च को शिकायत दर्ज कराई गई बजाय लोगों की समस्याओं का समाधन करते लेकिन विभाग के जेई के कहने पूरे दो दिन लघु विद्युत परियोजना 100KW को बंद कर दिया गया। जिससे सरकार और जनता को कितना नुकसान हुआ। प्रशासन और नेताओं को चाहिए था कि विभाग वह जेई पर कार्यवाही करते। बजाय इसके पूरी पब्लिक के सामने 29 मार्च जनजातीय सलाहकार की अध्यक्षता में उपमंडल दंडाधिकारी और SHO पांगी द्वारा जो अभद्र व्यवहार किया गया उसे पूरे पब्लिक और ग्राम पंचायत प्रधान पुरथी ने देखा है जो कि प्रशासन के ऊपर कई सवाल खड़ा करता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here