आशुतोष गर्ग ने संभाला कुल्लू जिलाधीश का कार्यभार
कुल्लू। हमीरपुर जिला के आशुतोष गर्ग ने कुल्लू जिला के जिलाधीश का कार्यभार संभाल लिया है। आशुतोष गर्ग 2014 वैच के आईएएस ऑफिसर है। इससे पूर्व वह हिमाचल प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं। सोलन जिला के नालागढ़ में सेवारत रहने के बाद उन्हें हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग shimla में सचिव के पद पर तैनात किया गया था। हिमाचल प्रदेश में बड़े प्रशासनिक फेरबदल में जिसमें 8 जिलों के जिलाधीश लगाए गए हैं उनमें आशुतोष गर्ग को कुल्लू जिले का जिलाधीश लगाया गया है। प्लस टू तक की शिक्षा उन्होंने हमीरपुर जिला के हिम अकैडमी स्कूल से प्राप्त की है। हिमाचल प्रदेश के अलावा विभिन्न राज्यों के युवाओं के लिए ashutosh गर्ग प्रेरणा का स्त्रोत है। उनको उपायुक्त कुल्लू का कार्यभार संभालने की कोटि-कोटि बधाई।