1. अभियोग सँख्या 60/2021 दिनाँक 08.06.2021 अन्तर्गत्त धारा 341, 323, 504, 506, 34 IPC थाना बड़सर ।
यह अभियोग शिकायतकर्ता निवासी गाँव दवेड़ डाकघर धंगोटा तहसील बिझड़ी जिला हमीरपुर की शिकायत पर पंजीकृत किया गया । दिनाँक 07-06-2021 को समय करीब 9.30 के करीब खाना खाकर अपने घर पर सोया था तो इतने में इनके गाँव का दो ब्यक्ति नशा शराब में इनके मकान के बाहर गाली-गलोच करने लगे । इसने बाहर जाकर उन्हें गाली-गलोच करने के बारे में पूछा तो इन दोनों ने इसका रास्ता रोककर इसे जान से मारने की धमकी दी व एक ब्यक्ति ने इसे मारपीट की । अभियोग पंजीकृत किया जाकर आगामी अन्वेषण जारी है ।
2. अभियोग सँख्या 61/21 दिनाँक 08/06/2021 अन्तर्गत धारा 341, 323, 504, 506 IPC थाना बड़सर ।
यह अभियोग शिकायतकर्ता निवासी गाँव जबली डाकघर धंगोटा तहसील बिझड़ी जिला हमीरपुर की शिकायत पर पंजीकृत किया गया । दिनांक 08/06/2021 को यह पशु चराने के लिए जंगल की तरफ जा रही थी तो रास्ता में इसके गाँव के एक ब्यक्ति ने इसका रास्ता रोककर अकारण ही इसके साथ गाली-गलोच, जान से मारने की धमकी व मारपीट की । अभियोग पंजीकृत किया जाकर आगामी अन्वेषण जारी है ।
3. अभियोग सँ0 85/21 दिनाँक 08/06/2021 अन्तर्गत धारा 451, 323, 504, 34 IPC थाना सदर हमीरपुर ।
यह अभियोग शिकायतकर्ता निवासी गांव उलेड़ डा0 रोपड़ी तह0 बड़सर जिला हमीरपुर की शिकायत पर पंजीकृत किया गया ।दिनाँक 06-06-2021 को यह समय करीब 07.30 बजे प्रातः अपने खेत में गोबर फैंक रही थी तो इसने खेत में पड़ी लकडियां उठाकर मेंढ पर रखी तो इसके बन्नेदार गाँव के ही एक ब्यक्ति व उसके लड़के ने मेंढ पर लकडियाँ रखने के सम्बन्ध में इसके साथ मारपीट व गाली-गलोच की तथा इसको छुड़ाने के लिए इसका बेटा आया जिसके साथ भी इन दोनों ने मारपीट की । जिससे इसे व इसके लड़के को चोटें आईं हैं । इसी सन्दर्भ में प्रतिवादीगण की तरफ से भी क्रॉस केस अभियोग सँख्या 86/2021 दिनांक 08-06-2021 अन्तर्गत धारा 336, 337, 34 भा० द० स० में भी दर्ज किया गया है ।