हिमाचल प्रदेश में ओल्ड पेंशन को लेकर सड़कों पर उतरे कर्मचारी विधानसभा के बाहर हजारों की संख्या में पहुंचे डीजीपी ने संभाला मोर्चा
shimla। सतीश शर्मा।हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में विधानसभा के बाहर आज कर्मचारियों का गुस्सा जमकर फूटा ओल्ड पेंशन को लेकर कर्मचारियों ने विभिन्न जिलों से जो पदयात्रा शुरू की थी आज विधानसभा परिसर तक पहुंचे गई। हजारों की संख्या में shimla पहुंचे कर्मचारी गुस्से में है उनकी मांग है कि ओल्ड पेंशन के अलावा उन्हें कुछ भी मंजूर नहीं है हिमाचल सरकार द्वारा और पंचम को लेकर कमेटी गठित कर दी गई है तथा नोटिफिकेशन भी जारी कर दी गई है परंतु कर्मचारियों का गुस्सा सातवें आसमान पर है। सरकार द्वारा नोटिफिकेशन जारी की गई कि अगर कोई भी कर्मचारी हड़ताल में शामिल होगा तो उसका वेतन भी कटेगा विभागीय कार्यवाही भी अमल में लाई जाएगी परंतु उसका कुछ भी असर देखने को नहीं मिला हजारों की संख्या में कर्मचारी विधानसभा तक पहुंच गए पुलिस प्रशासन उन्हें रोकने के लिए पूरा संघर्ष करता रहा। कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री को अल्टीमेटम भी दिया कि 10 मिनट में अगर मुख्यमंत्री उनसे बातचीत के दिए नहीं आते हैं तो विधानसभा गेट को क्रॉस कर दिया जाएगा। कर्मचारियों का गुस्सा सातवें आसमान पर है। विपक्ष ने भी वॉकआउट किया है। सरकार इस मामले में कड़ा रुख अपनाती है अथवा कर्मचारियों के आगे झुक जाएगी देखने वाली बात यह है सरकार ने जो नोटिफिकेशन जारी की गई है जिसमें हड़ताल में भाग लेने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही गई थी उसमें देखने वाली बात है कि सरकार किस प्रकार का निर्णय लेती है। विपक्ष इसका चटकारे मार्कर नजारा ले रहा है। विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री ने मीडिया से बातचीत में ओल्ड पेंशन बहाल करने की मांग की है उन्होंने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की कल बजट भी पेश किया जाएगा। कर्मचारियों का गुस्सा सातवें आसमान पर है तथा कर्मचारी हटने को तैयार नहीं है। पंजाब स्केल को लेकर कर्मचारियों ने जब आंदोलन किया था उसके बाद आज तक ऐसा आंदोलन प्रदेश में देखने को नहीं मिला लेकिन हजारों की संख्या में आज विधानसभा के बाहर पहुंचकर कर्मचारियों ने जो रोष प्रकट किया है वह काबिले तारीफ है। हिमाचल सरकार के कर्मचारियों का इतिहास रहा है कि कर्मचारियों को संघर्ष तो करना पड़ा है लेकिन सरकारें कर्मचारियों के आगे घुटने नहीं टेकती। आज का प्रदर्शन हिमाचल प्रदेश में शानदार रहा कांग्रेस पार्टी द्वारा जमकर समर्थन किया गया देखने वाली बात यह है कि सरकार इसमें अब क्या स्टैंड लेगी। कर्मचारियों का गुस्सा कब तक बरकरार रहता है। टॉप न्यूज़ की विशेष प्रस्तुति