बड़सर। सतीश शर्मा। सिटी हार्ट सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल समूह की ओर से कोटि कोटि बधाई। अलपकाल में इस समूह ने जीवन बचाकर कई लोगों को जीवन दान दिया है। हिमाचल प्रदेश के ऐसे अनगिनत लोग जो सुविधाओं के अभाव में दम तोड देते थे कई लोगों के लिए बरदान बना है यह समूह बधाई। आजादी के 75वें महोत्सव पर इस संस्थान की ओर से सबको बधाई। पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने इसका उद्घाटन किया था। उस समय टाप न्यूज़ हिमाचल ने इसकी कवरेज में हिस्सा लिया था। आज सिटी हार्ट सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल समूह हिमाचल प्रदेश के लोगों के लिए जीवनदान देने का काम कर रहा।