हमीरपुर बड़ीबाला गांव की रुचिका ने हासिल किया मिसेज हिमाचल का खिताब, परिजनों ने घर पहुंचने पर रुचिका का किया भव्य स्वागत, सरकाघाट में संपन्न मॉडलिंग हुई प्रतियोगिता, मिसेज हिमाचल के खिताब हासिल करने पर परिजनों और ग्रामीणों ने दी रुचिका को बधाई। हमीरपुर जिला के बड़सर विधानसभा क्षेत्र के गांव बड़ीबाला की रुचिका ने मिसेज हिमाचल का खिताब जीत कर गांव और परिजनों का नाम रोशन किया है। रुचिका द्वारा मिसेज हिमाचल का खिताब जीतने पर परिजनों ने भव्य स्वागत किया है। वहीं परिजनों ने भी यह मुकाम हासिल करने पर रुचिका को बधाई दी है।

— हमीरपुर जिला के बड़सर उपमंडल के गांव बड़ीबाला की रुचिका ने मिसेज हिमाचल का खिताब जीतकर अपने माता पिता और सास ससुर का नाम पूरे हिमाचल में रोशन किया है। रुचिका ने बताया कि मिसेज हिमाचल प्रतियोगिता में का आयोजन कोविड के दौरान 2020 में किया गया है। जिसका फाइनल आज सरकाघाट में हुआ है। जिसमें में वह छह प्रतिभागियों को पछाड़कर मिसेज हिमाचल बनी है। उन्होंने बताया कि इस दौरान मॉडलिंग तथा अन्य परीक्षाओं से गुजरना पड़ा। तब जाकर मिसेज हिमाचल के खिताब हासिल किया है।
आपको बता दें कि रुचिका शुरू से ही होनहार रही है। चाहे वह पढ़ाई का क्षेत्र हो या मॉडलिंग सब जगह उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। जिसके चलते उन्होंने मिसेज हिमाचल का खिताब हासिल किया है।

वहीं रुचिका ने अपनी सफलता का श्रेय माता पिता और सास ससुर को दिया है। कि उन्होंने ही उन्हें इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिये प्रोत्साहित किया है। रुचिका ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र की लड़कियां भी किसी से कम नही है । उनके सपनों को साकार करने के लिए परिजनों को आगे आना चाहिए।
वहीं रुचिका के पिता बलदीप और माता पवना देवी ने बेटी द्वारा मुकाम हासिल करने पर खुशी जाहिर की है। पिता बलदीप ने कहा कि रुचिका शुरू से ही हर क्षेत्र में अब्बल रही है। वहीं माता पवना देवी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की लड़कियों को भी मॉडलिंग के क्षेत्र में आगे आना चाहिए।
वहीं रुचिका के पति बिक्की ने भी पत्नी की उपलब्धि पर खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी ने अपने माता पिता और सास ससुर का नाम रोशन किया है।
रुचिका चौहान हिमाचल प्रदेश की कुल महिलाओं के लिए एक आदर्श बनी है जो शादी के बाद जीवन को जीने की जगह काटना शुरू कर देते हैं। रुचिका ने कहा कि जीवन एक परीक्षा का नाम है जिसमें हर दिन परीक्षा देकर उसमें सफल होना पड़ता है एक बार सफलता की बुलंदी सोने के बाद उस उस सफलता को संभाल कर जो लोग रखते हैं वही लोग वास्तव में लोगों के दिलों में राज करते हैं। हंसमुख प्रतिभाशाली मिलनसार रुचिका हिमाचल प्रदेश के लिए गौरव का इतिहास बनी है।उन्हें इस मौके पर top news हिमाचल की तरफ से कोटि कोटि बधाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here