अनिल मनकोटिया मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के ईमानदार कर्तव्य परायण अधिकारी बड़सर में रहे हैं तहसीलदार
बंदोबस्त विभाग में भी रहे हैं तहसीलदार
बड़सर। सतीश शर्मा विट्टू/ टॉप न्यूज़ हिमाचल
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू शिमला में अपने कार्यालय में लोगों से मिल रहे हैं उनके साथ जो खड़े हैं ऐसे वफादार, ईमानदार लोग बहुत कम होते हैं। इनका नाम है अनिल मनकोटिया वक्त जब बदलता है तो सब देखते रह जाते हैं। पूर्व में जब अनिल मनकोटिया बड़सर में तहसीलदार बनकर बड़सर आए तो थोड़ा समय उन्हें तहसील में काम करने का मौका मिला। फिर अनिल मनकोटिया को तहसील से हटाकर बंदोबस्त विभाग में तहसीलदार लगाया। जहां टाप न्यूज़ का आफिस है उसी के साथ बंदोबस्त विभाग का कार्यलय है। उनकी कार्यशैली को नजदीक से देखा जब तक उस कार्यलय में सेवारत रहे ईमानदारी से सेवा करते रहे। उनके कार्यलय से हर कोई खुश होकर निकलता था। उनकी कार्यशैली की लोग सराहना करते थे। उनसे मिलने का जब भी मौका मिला उनका मिलनसार स्वभाव हमेशा हमें भी उत्साहित करता रहा। आप सोच रहे होंगे मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के साथ आफिस में क्यों बगल में खड़े हैं। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के विधानसभा चुनाव क्षेत्र के ओएसडी है। ऐसे ईमानदार अधिकारी मुख्यमंत्री के करीब रहकर ईमानदारी से काम कर लोगों का दिल जीत लेते हैं। जो सामने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के टेबल के सामने खड़े हैं बड़सर के विधायक इंद्र दत्त लखन पाल है जो दिन-रात बड़सर की जनता की सेवा लगातार जीत की है हैट्रिक लगाकर कर रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here