प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरियाणा के कुरुक्षेत्र में जनसभा को संबोधित करते हुए बोले कांग्रेस पार्टी भारत की सबसे बेईमान और धोखेबाज पार्टी है
कुरुक्षेत्र। सतीश शर्मा विट्टू। भारतवर्ष के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज हरियाणा के कुरुक्षेत्र में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी भारत की सबसे बेईमान तथा भ्रष्ट पार्टी है। उन्होंने कहा कि हरियाणा तथा पंजाब के पड़ोसी राज्य हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस ने झूठ का सहारा लेकर लोगों को झूठे वायदे कर के सपने दिखाए सत्ता तो हासिल कर ली लेकिन आज हिमाचल के लोग सड़कों पर हैं। कांग्रेस पार्टी क्या करती है कैसे सरकार चलती है पड़ोस में हिमाचल में सरकार बनाने के लिए वोट पाने के लिए इन्होंने ऐसे ऐसे वायदे कर कर सरकार बना कर पूरे राज्य को बर्बाद कर दिया आज वहां छोटा सा राज्य हर कोई सड़क पर है, वहां रोड, पानी ,बिजली सब काम ठप पड़े हैं।कर्मचारियों को सैलरी नहीं मिल रही है महंगाई चरम पर है मैं आपसे कह रहा हूं कि कांग्रेस सबसे बेईमान और धोखेबाज पार्टी है कांग्रेस का शाही खानदान भारत का सबसे भ्रष्ट परिवार है आपको इनसे सावधान रहना है यह ऐसे लोग हैं जो सरकारी तिजोरी के दम पर चुनाव जीतने के लिए बेईमानी की को हथियार बनाते हैं यह लोग जनता को मुसीबत में डालते हैं ।यह अपनी नीतियों के दम पर चुनाव में नहीं जाते। मैं देश को अगाह कर रहा था उनके इरादों से सावधान करवा रहा था सारे मिलकर मेरा मखौलन उड़ाते थे, गालियां देते थे आज पूरा देश देख रहा है कांग्रेस शासित राज्यों में इतने कम समय में कितनी बड़ी-बड़ी मुसीबतेंखड़ी हो गई हैं। देश के लोगों को सावधान रहने की जरूरत है तथा हरियाणा में भाजपा की सरकार को सत्ता में लाने के लिए वोट दें।