रक्तदान शिविर का आयोजन 4 सितंबर को भोटा में
बड़सर। सतीश शर्मा विट्टू। उप मंडल मुख्यालय बड़सर में आज एक बैठक का आयोजन स्थानीय उप मंडल अधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। जिसमें रक्तदान का शिविर 4 सितंबर को भोटा में आयोजित किया गया। इस बैठक में व्यापार मंडल के प्रधान विनोद लखनपाल, उप मंडल अधिकारी नागरिक बड़सर, तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। रक्तदान शिविर को सफल बनाने के लिए निर्णय लिया गया। लोगों से अधिक से अधिक संख्या में इस शिविर में भाग लेकर रक्तदान शिवर को सफल बनाने की मांग की गई है।