प्रो प्रेम कुमार धूमल के जन्म दिवस पर स्पेशल स्टोरी
समीरपुर / हमीरपुर। सतीश शर्मा विट्टू/टॉप न्यूज़ हिमाचल। 10 अप्रैल 1944 को हमीरपुर जिला के समीरपुर में जन्मे प्रेम कुमार धूमल के संघर्ष की कहानी मिसाल है उन युवाओं के लिए जो संघर्ष करते थक कर हौंसला को देते हैं। साधारण स्कूल से शिक्षा लेकर आम गांव का युवक मुख्यमंत्री की हिमाचल की कुर्सी पर काबिज हुआ वह भी तब जब प्रदेश में वीरभद्र सिंह का डंका बजता था। उन्होंने डीएवी स्कूल से मैट्रिक की परीक्षा पास की। पंजाब में शिक्षा प्राप्त की।एमए एलएलवी। पंजाब के दोआबा कालेज में पढ़ाया। 1982में हिमाचल प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के प्रदेश के युवा उपाध्याय रहे। उसके बाद कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। लोकसभा का चुनाव जीतने के साथ मेजर जनरल विक्रम के हाथों चुनाव भी हारा। लेकिन हार नहीं मानी। 1998का विस चुनाव जब कांग्रेस हाशिए पर थी। उन्होंने चुनाव लडा उस, समय नरेंद्र मोदी हिमाचल के प्रभारी थे। राजा वीरभद्र सिंह को सता से हटाने के लिए उन्होंने जो संघर्ष किया मिसाल बना। उस काली रात का जिक्र आज न किया तो अन्याय होगा जब रमेश धवाला को गाड़ी सहित हाली लाज पंहुचाया । मुख्यमंत्री की कुर्सी पर वीरभद्र सिंह विराजमान हो गए। लेकिन पंडित सुखराम की जोड़ी के साथ उन्होंने हिमाचल प्रदेश में भाजपा हिविंका गठबंधन सरकार बनाकर 5साल का कार्य काल पूरा किया।
उस दौरान शिमला में सरकार बनाने के लिए निचले हिमाचल से शिमला पंहुचे लोगों की गाड़ियां तोड़ी। पीटा व लहुलुहान किया कि कई लोगों को। हमारी टीम की शिमला में गाडियां थोड़ी व कई लोग शिमला से जान बचाकर वापिस आए। उनमें मैं मेरे सहयोगी मित्र रमेश शर्मा शास्त्री टिक्कर ब्राह्मणा, डाक्टर तरसेम व अन्य कई थे जो गए तो गाडी में थे लेकिन शिमला में गाड़ी तोड़ दी तो बस लेकर जान बचाकर पंहुचे। मेरे एक मित्र आज भी उस रात को याद कर कहते हैं आज हमारे परिवार भी हमें भूल चुके होते।
1999में कारगिल युद्ध में की सैनिक शहीद हुए। कारगिल युद्ध में प्रेम कुमार धूमल नरेंद्र मोदी के साथ युद्ध में पंहुचे।
हिमाचल प्रदेश अधीनस्थ सेवाएं चयन बोर्ड का गठन किया। कई युवाओं को रोजगार मिला।
दो बार हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री बने। 2012के विधानसभा में उन्हें षड्यंत्र कर सता से पदच्युत किया। आज हमीरपुर जिला में 5विस सीटों पर जीतने वाली भाजपा हमीरपुर में 0का रिकार्ड विधानसभा में बना चुकी है। उनके बेटे अनुराग ठाकुर केन्द्र में केबिनेट मंत्री हैं। छोटे अरूण धूमल बीसीसीआई में तैनात हैं। हिमाचल के विकास में इस परिवार का अपना योगदान है। आज प्रो प्रेम कुमार धूमल को जन्मदिन की कोटि कोटि बधाई।
सतीश शर्मा विट्टू टॉप न्यूज़ हिमाचल की कलम से।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here