राजा भर्तृहरि का एक घटना ने कैसे बदल दिया था जीवन पत्नी की प्यार में था पागल लेकिन पत्नी किसी और के प्यार में पागल यही संसार है

पुराने जमाने में एक राजा हुए थे, भर्तृहरि ..वे एक महान कवि भी थे। उनकी पत्नी अत्यंत रूपवती थी। भर्तृहरि ने स्त्री के सौंदर्य और उसके बिना जीवन के सूनेपन पर 100 श्लोक लिखे, जो श्रृंगार शतक के नाम से प्रसिद्ध हैं।
उन्हीं के राज्य में एक ग़रीब ब्राह्मण भी रहता था, जिसने अपनी नि:स्वार्थ पूजा से देवता को प्रसन्न कर लिया था।
ब्राह्मण की पूजा से प्रसन्न देवता ने उसे वरदान के रूप में अमर-फल देते हुए कहा कि इसे खाकर आप लंबे समय तक युवा रहोगे।
ब्राह्मण ने सोचा कि मैं तो भिक्षा मांग कर जीवन बिताता हूं, मुझे लंबे समय तक जीवित रहकर क्या करना है।
हमारा राजा बहुत अच्छा औऱ नेक है, उसे यह फल दे देता हूं। वह लंबे समय तक जीएगा तो प्रजा भी लंबे समय तक सुखी रहेगी।
वह राजा के पास गया और उनसे सारी बात बताते हुए वह फल उन्हें दे आया।
राजा फल पाकर प्रसन्न हो गया। फिर उसने मन ही मन
सोचा कि यह फल मैं अपनी पत्नी को दे देता हूं। वह ज्यादा दिन युवा रहेगी तो ज्यादा दिनों तक उसके साथ रहने का लाभ मिलेगा। अगर मैंने फल खाया तो वह मूझसे पहले ही मर जाएगी और उसके वियोग में मैं भी नहीं जी सकूंगा।
राजा ने ये सोचकर वह फल अपनी पत्नी को दे दिया।
लेकिन,इत्तेफ़ाक़न रानी तो नगर के कोतवाल से प्यार करती थी। वह अत्यंत सुंदर, हृष्ट-पुष्ट और हँसमुख था।
अमर फल उसको देते हुए रानी ने कहा कि तुम इसे खा लेना, इससे तुम लंबी आयु प्राप्त करोगे और मुझे सदा प्रसन्न रखोगे ।
फल लेकर कोतवाल जब महल से बाहर निकला तो सोचने लगा कि रानी के साथ तो मुझे धन-दौलत के लिए झूठ-मूठ ही प्रेम का नाटक करना पड़ता है और यह फल खाकर मैं भी क्या करूंगा। इसे मैं अपनी परम मित्र राज नर्तकी को दे देता हूं। वह कभी मेरी कोई बात नहीं टालती। मैं उससे प्रेम भी करता हूं और यदि वह सदा युवा रहेगी, तो दूसरों को भी सुख दे पाएगी।
उसने वह फल अपनी उस नर्तकी मित्र को दे दिया।
राज नर्तकी ने कोई उत्तर नहीं दिया और चुपचाप वह अमर फल अपने पास रख लिया ।
कोतवाल के जाने के बाद उसने सोचा कि कौन मूर्ख यह पाप भरा जीवन लंबा जीना चाहेगा। हमारे देश का राजा बहुत अच्छा है, उसे ही लंबा जीवन जीना चाहिए। यह सोचकर उसने किसी प्रकार से राजा से मिलने का समय लिया और एकांत में उस फल की महिमा सुनाकर उसे राजा को दे दिया और कहा कि महाराज, आप इसे खा लीजिए ।
राजा फल को देखते ही पहचान गया और भौंचक रह गया। पूछताछ करने से जब पूरी बात मालूम हुई, तो उसे वैराग्य हो गया और वह राज-पाट छोड़ कर जंगल में चला गया।
वहीं उसने वैराग्य पर 100 श्लोक लिखे जो कि वैराग्य-शतक के नाम से प्रसिद्ध हैं। यही इस संसार की वास्तविकता है। एक व्यक्ति किसी अन्य से प्रेम करता है और चाहता है कि वह व्यक्ति भी उसे उतना ही प्रेम करे। परंतु विडंबना यह कि वह दूसरा व्यक्ति किसी अन्य से प्रेम करता है।
इसका कारण यह है कि संसार व इसके सभी प्राणी अपूर्ण हैं , सब में कुछ न कुछ कमी है। सिर्फ एक ईश्वर पूर्ण हैं।
एक वही है जो हर जीव से उतना ही प्रेम करता है, जितना जीव उससे करता है। बस हमीं उसे सच्चा प्रेम नहीं करते ।
इस जगत में व्याप्त वासना ने भर्तृहरि के सामने सारी हकीकत लाकर रख दी.. साथ ही आपसी रिश्तो में निज़ी स्वार्थ की हकीकत को भी उजागर कर दिया ।


 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here