दांदडू में पूर्व सैनिक कल्याण कार्यालय का उद्घाटन ब्रिगेडियर दिलीप सिंह ने किया
एक्स सर्विसमैन लीग के चेयरमैन
बड़सर। हमीरपुर जिले के बड़सर विधानसभा क्षेत्र के दांदडू में पूर्व सैनिक कल्याण के लिए कार्यालय का शुभारंभ किया गया इस मौके पर ब्रिगेडियर दिलीप सिंह ने कहां की पूर्व सैनिकों को घर द्वार पर सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए इस कार्यालय को खोला गया है जिसमें पूर्व सैनिकों को तथा उनकी वीर नारियों की समस्याओं के समाधान के लिए इस कार्यालय का शुभारंभ किया गया है जिसमें विधानसभा क्षेत्र के अलावा आसपास के कहीं से भी पूर्व सैनिक अपनी समस्या के हल के लिए कार्यालय की सेवाओं का लाभ ले सकते हैं। सरकार द्वारा तथा विभिन्न सैनिक सेवा में कार्यरत रहे कर्मचारियों के लिए कई सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाती है किसी भी प्रकार की समस्या के समाधान के लिए कार्यालय में लोग संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि पेंशन कैंटीन संबंधी ईसीएचएस तथा केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में भी उचित कार्रवाई की जाएगी इस मौके पर कर्नल डीसी वर्मा, कैप्टन जगदीश, सूबेदार धर्म सिंह, अजीत कुमार, सूबेदार यशपाल, सूबेदार मेजर सरवन सिंह, सूबेदार पवन सिंह, सूबेदार बलदेव सिंह, नायब सूबेदार सुभाष, नायक सोहन सिंह, दलजीत सिंह, हवलदार राजकुमार, सूबेदार देवराज, वीर नारी प्रीतो देवी इस मौके पर उपस्थित थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here