आबकारी एवं कराधान विभाग द्वारा 66 लाख 51 हजार का छापामारी में सोना बरामद
1 किलो 380 ग्राम सोना पकड़ा
चार लाख का जुर्माना जमा
हमीरपुर। आबकारी एवं कराधान विभाग द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर पार्टी से 66लाख 51 हजार रुपए मूल्य का सोना पकड़ा गया। विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि पार्टी सोना लेकर पहुंची है असिस्टेंट कमिश्नर अनुराग गर्ग तथा उनकी टीम दे सूचना के आधार पर छापामारी की तो पार्टी के पास से 1 किलो 380 ग्राम चोला बरामद किया। उसके बाद जीएसटी की धारा 138 के तहत पार्टी को ₹400000 का जुर्माना लगाया गया पार्टी द्वारा जुर्माना जमा करवा दिया गया है। आबकारी एवं कराधान विभाग की इस कार्यवाही के लिए विभाग की हर जगह सराहना की जा रही है। असिस्टेंट कमिश्नर अनुराग गर्ग ने बताया कि जो उन्हें सूचना मिली थी उस पर कार्यवाही अमल में करते हुए सोना बरामद किया गया था जिसका मूल्य 64 लाख 51 हजार रुपये था। सोने का वजन 1 किलो 380 ग्राम था पार्टी ने 400000 जुर्माना ऑनलाइन जमा करवा दिया है। top news हिमाचल बेहतर कवरेज के लिए पढ़ते रहिए