बड़सर। जीत राम शर्मा व उनकी धर्मपत्नी संतोष शर्मा को शादी की 35वीं सालगिरह की कोटि-कोटि बधाई। जीतराम मूल रूप से kothi के बकरोह के तहसील परिषद जिला हमीरपुर के निवासी है आज शादी की पहली सालगिरह पर उन्हें शादी की सालगिरह की बहुत-बहुत बधाई। वर्तमान में पंजाब के नंगल में मेडिकल का कारोबार करते हैं समाज सेवा के कार्य में बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं। कई सामाजिक संस्थाओं धार्मिक संस्थाओं तथा राजनीतिक संस्थाओं से उनका गहरा नाता है। सनातन धर्म के प्रचार प्रसार में उनका का महत्वपूर्ण योगदान रहता है टाप न्यूज़ की ओर से दंपति को कोटि-कोटि बधाई।