शिल्पा अंतिम सांस तक पति को बचाने की लगाती रही गुहार

बड़सर। छोटी दीपावली के दिन पति पत्नी में हुई नोकझोंक शिल्पा की मौत पर जाकर खत्म हुई आज उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। शिल्पा की शादी 1 साल पूर्व हुई थी उसकी 2 माह की बेटी भी है। हमीरपुर जिला के बडसर उपमंडल के गांव तेछ की शिल्पा का आज अंतिम संस्कार कर दिया गया। दीपावली के दिन हुए झगड़े के बाद पेट्रोल डालकर झुलसने की वजह से शिल्पा को जिला अस्पताल हमीरपुर से टांडा रेफर किया गया तथा टांडा से उसे पीजीआई चंडीगढ़ ले जाया गया। पीजीआई में जिंदगी और मौत से जूझ रही शिल्पा को chandigarh ले जाकर इलाज करवाने में उसकी बहन नीलम ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की लेकिन वह अपनी बहन को बचा नहीं पाए। मौत की असली कहानी पुलिस जांच के बाद सामने आएगी लेकिन टॉप न्यूज़ हिमाचल की टीम द्वारा तथ्यपरक तथा उद्देश्य पूर्ण जानकारियां उपलब्ध करवाने के प्रयास किए तो जो तथ्य उभरकर सामने आए हैं उनमें शिल्पा तथा उसके पति के बीच में छोटी दीपावली को झगड़ा हुआ जिसमें शिल्पा का फोन भी टूट गया। उसके बाद शिल्पा दूसरे में थी तथा अगले दिन पेट्रोल छिड़कने की घटना के बाद शिल्पा काफी जल गई। शिल्पा के पति ने उसका वीडियो भी बनाया था जब उसे एंबुलेंस में ले जाया जा रहा था तब भी उसने वीडियो बनाया। बहुत से दर्शक तथा पाठक जानने के इच्छुक है कि वह वीडियो लोगों तक कैसे पहुंचा। शिल्पा की बहन ने भी वीडियो बनाया है जो उसका अंतिम वीडियो है वह पीजीआई में इलाज के दौरान बनाया गया है लेकिन शिल्पा को यह पता नहीं था कि उसका वीडियो बनाया जा रहा है। शिल्पा की बहन नीलम कुमारी ने बहन से जब मौत का कारण जानना चाहा तो उसने अंतिम सांस तक यही कहा की उसके पति को आंच नहीं आनी चाहिए उसको नहीं फसाया जाना चाहिए। जब नीलम ने शिल्पा से घटना का कारण जानना चाहा झगड़ा किस कारण हुआ था क्या दीपावली को मायके जाने को लेकर झगड़ा हुआ था तू शिल्पा ने मना कर दिया। जो जिंदगी और मौत से जूझ रही हो और अपनी बहन को यह कहें कि उसके पति को आज नहीं आनी चाहिए उसके प्यार की इंतहा को जाना जा सकता है। शिल्पा की 2 माह की बच्ची है अब उसे शिल्पा की जेठानी के पास छोड़ा गया है। इस मामले में शिल्पा की जेठानी का त्याग देखिए उसका भी डेढ़ साल का बेटा है। जब शिल्पा का शव घर में रखा था बाहर पुलिस तथा लोगों की भीड़ थी। पूरी रात टॉप न्यूज़ हिमाचल की मौके पर उपस्थित रहा तथा इस मामले में तथा पर जानकारियां जुटाई गई उसमें शिल्पा की जेठानी शिल्पा की बेटी को अपने साथ कमरे में बंद कर बैठी रही पुलिस द्वारा बच्ची के लिए कमरे में दूध की व्यवस्था करवा कर पुलिस अधिकारी वहां से निकले थे पुलिस का पहरा लगा दिया गया था। शिल्पा की जेठानी में अपनी देवरानी की बेटी के लिए अपने बेटे को किसी अन्य परिवार के हवाले किया था। जेठानी का बेटा भी रात भर अपनी मांग से मिलने के लिए तड़पता रहा। मायके के कई लोग शिल्पा को आंगन में जलाने की बात कर रहे थे लेकिन उन्हें समझाने के बाद अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूरी की गई इस अंतिम संस्कार के कार्यक्रम में टॉप न्यूज़ द्वारा जितना सहयोग किया जा सकता था किया गया। जब अंतिम संस्कार के लिए अंतिम यात्रा निकली उसके बाद शिल्पा की जेठानी सास तथा शिल्पा की बेटी को बंद कमरे से बाहर निकाला गया शिल्पा की जेठानी को शिल्पा की बेटी को साथ लेकर जहां जेठानी का बेटा रात भर रुका रहा वहां भेजा गया। पुलिस ने शिल्पा की सास को hamirpur भेजा गया। पुलिस की निगरानी में उसका अंतिम संस्कार करवाया गया उनके घर पर भी पुलिस का काफी पहरा था कई जवान मौके पर पहुंचे हुए थे। शिल्पा का अंतिम संस्कार कर दिया गया। मामूली झगड़े ने शिल्पा की जान ले ली। परिवार की कलह की वजह से मासूम जिंदगी के चिराग बुझ गए।
शिल्पा के भाई से टॉप न्यूज़ द्वारा जब जानना चाहती उनके जीजा तथा बहन के बीच में कोई तनाव था तो उसने बताया कि कोरोना काल के दौरान वह अपने जी जत्था बहन के साथ एक माह तक रहा था दोनों पति-पत्नी प्यार से रहते थे तथा एक दूसरे को जान से भी ज्यादा चाहते थे उसे समझ नहीं आ रहा है कि या घटना कैसे घटी । शिल्पा की बहन नीलम ने इस सारे मामले में काफी सहायता की तथा अंतिम सांस तक नीलम के साथ रही तथा एंबुलेंस में उसकी मृतक देह को लेकर घर पहुंची। जहां उसकी बहन का अंतिम संस्कार किया जा रहा था उसी के पास खड़ी होकर नीलम चिता को जलते हुए देखती रही।
पुलिस जांच के बाद कई तथ्य सामने आएंगे लेकिन टॉप न्यूज़ हिमाचल के हाथ जो जानकारियां लगी है हमने अपने पाठकों के साथ दर्शकों के लिए उन्हें सांझा किया है। पत्रकारिता समाज सेवा का एक साधन है हमारा हमेशा प्रयास रहता है कि पाठकों को पूर्ण जानकारियां दें तथा खबर के साथ जहां तक संभव हो समाधान का भी हिस्सा बने पूरी रात जो हमने वहां व्यतीत की जो जानकारी हमारे हाथ लगी हमने आपके साथ साझा की है हमारा मकसद सिर्फ जानकारी उपलब्ध करवाना है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here