निरफ रैंकिंग 2021में पीजीआई चंडीगढ़ को लगातार चौथे वर्ष देशभर में दूसरा स्थान, पीयू ने भी लगाई तीन रैंक की छलांग, 23 स्थान हासिल किया
– चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ने भी किया बेहतर प्रदर्शन, विवि की ओवरआल रैंकिंग 52 रही
चंडीगढ़।  SK रैंकिंग फ्रेमवर्क (निरफ 2021) में पीजीआई चंडीगढ़ ने फिर शानदार प्रदर्शन कर मेडिकल श्रेणी में लगातार चौथी बार देशभर में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। एम्स दिल्ली को पहला स्थान मिला है। वहीं, विश्वविद्यालयों व उच्च शिक्षण संस्थानों की श्रेणी में पंजाब विश्वविद्यालय (पीयू) ने भी तीन रैंक की छलांग लगाकर 23वां स्थान प्राप्त किया है।
विवि की ओवरऑल रैंकिंग 38 रही है, जो बीते वर्ष 44 थी। वहीं, फार्मेसी की श्रेणी में पीयू के यूआईपीएस विभाग को पिछले वर्ष की भांति इस बार भी देश में दूसरा स्थान मिला है जबकि मोहाली के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (नाइपर) को चौथा स्थान मिला है।
पीजीआई चंडीगढ़ ने शोध प्रकाशन के जरिए इस बार भी अपने स्थान पर कायम रहने की कोशिश की और सफलता प्राप्त की। संस्थान को 100 में से 78.73 अंक मिले हैं। पीजीआई का परसेप्शन बेहतर रहा। वहीं, पहले स्थान पर रहे एम्स दिल्ली को 90.71 अंक मिले हैं। यह लगातार चौथी बार है जब पीजीआई को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है।
पीजीआई के निदेशक प्रो. जगत राम का कहना है कि निरफ रैंकिंग में पीजीआई चार साल से लगातार दूसरे स्थान पर बना हुआ है। इस सफलता का श्रेय यहां के पूरे स्टाफ को जाता है। मैं सभी को बधाई देता हूं। संस्थान को इसी तरह बुलंदी पर कायम रखें।
वहीं, पीयू ने इस बार 100 में से 51.59 अंक हासिल किए हैं। यह अंक टीचर लर्निंग रिसोर्सेज, शोध, ग्रेजुएट आउटकम, लोगों तक पहुंच व छवि मानक पर मिले हैं। इस बार पीयू का परसेप्शन बेहतर रहा। इस पर अधिकारियों ने कार्य किया। परसेप्शन के लिए पीयू को 50 फीसदी से अधिक अंक मिले। इसके अलावा यूआईपीएस विभाग ने पिछले वर्ष की तरह इस बार प्रदर्शन बेहतरीन किया। विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना के कारण शिक्षकों ने शोध के क्षेत्र पर अधिक कार्य किया। शोध पत्र राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय जगत में प्रकाशित हुए। पीयू का कानून विभाग भी निरफ रैंकिंग में चमक गया है। सीमित संसाधनों वाले विश्वविद्यालय व कॉलेजों की सूची में लॉ विभाग को 30वां स्थान मिला है। विभागाध्यक्ष प्रो. देवेंद्र सिंह का कहना है कि आने वाले समय में विभाग और प्रगति करेगा। यहां के शिक्षक, स्टाफ सभी मेहनती हैं। पीयू के वीसी प्रो. राज कुमार का कहना है कि निरफ रैंकिंग में पीयू ने बेहतर प्रदर्शन किया है। इसमें शिक्षक, कर्मचारी, छात्र सभी का योगदान रहा है। पीयू आगे भी इस तरह की उपलब्धि हासिल करती रहेगी। सभी लोग और मेहनत करते रहें।
वहीं, निरफ रैंकिंग में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ने भी बेहतर प्रदर्शन किया है। विवि की ओवरआल रैंकिंग 52 रही है। देश के शीर्ष 100 संस्थानों में आने से संस्थान गदगद है। चांसलर सतनाम सिंह संधू का कहना है कि इस सफलता का श्रेय संकाय, छात्र, कर्मचारियों, पूर्व छात्रों, उद्योग जगत को जाता है। इंजीनियरिंग रैंकिंग में भी विश्वविद्यालय का बेहतर प्रदर्शन रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here