- मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मिला बडसर विधानसभा क्षेत्र का विनोद ठाकुर की अध्यक्षता में प्रतिनिधिमंडल
शिमला। top news स्पेशल। हमीरपुर जिले का विधानसभा क्षेत्र बड़सर सुर्खियों में है । भाजपा के फायर ब्रांड नेता भाजपा के प्रदेश के प्रवक्ता विनोद ठाकुर इंजीनियर के विधानसभा क्षेत्र में सक्रिय होने के बाद क्षेत्र के कई लोगों की नींद उड़ गई है। वीरवार शाम शिमला ओक ओवर में विनोद ठाकुर की अध्यक्षता में शिमला पहुंचे प्रतिनिधिमंडल के साथ मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा लंबी बातचीत की गई तथा विधानसभा क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं के निदान के बारे में शीघ्र निपटारा करवाने के लिए रणनीति पर चर्चा की। इस विशेष अवसर पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की धर्मपत्नी साधना ठाकुर भी उपस्थित थीं। इस प्रतिनिधिमंडल में विभिन्न पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे। विनोद ठाकुर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता है तथा विधानसभा क्षेत्र में उन्होंने लोगों की समस्याओं को हल करने के लिए जो अभियान चलाया है उसके बाद उनके विरोधियों की नींद उड़ गई है। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता विनोद ठाकुर ने बताया कि उनकी अध्यक्षता में एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से मिला है। विधानसभा क्षेत्र के बारे में विस्तार से चर्चा की गई है तथा मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया है कि इस विधानसभा क्षेत्र का वह दौरा भी करेंगे तथा हर समस्या का निदान भी करवाया जाएगा।